Friday, July 5, 2024
32.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaMann Ki Baat : प्रधानमंत्री की अपील, मां के नाम पर जरूर...

Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री की अपील, मां के नाम पर जरूर लगाएं एक पेड़

Google News
Google News

- Advertisement -

Mann Ki Baat : रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के जरिये देशवासियों से जुड़े। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री अपनी मां को याद करते हुए लोगों को मां की ममता से रूबरू कराते हुए उनके नाम पर एक पेड़ लगाने के नए अभियान से जुड़ने की अपील की। साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने इस कार्यक्रम में योग दिवस, ओलंपिक, कुवैत हिंदी और विशेष तरह के छाते और काफी के बारे में भी लोगों को जानाकरी दी।

Mann Ki Baat : फरवरी से था इंतजार


पीएम मोदी ( Pm Narendra Modi) ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियों… आज वो दिन आ ही गया. जिसका हम सभी फरवरी से इंतजार कर रहे थे। मैं ‘मन की बात’ के माध्यम से एक बार फिर आपके बीच, अपने परिवारजनों के बीच आया हूं। एक बड़ी प्यारी सी उक्ति है- ‘इति विदा पुनर्मिलनाय’ इसका अर्थ भी उतना ही प्यारा है, मैं विदा लेता हूं, फिर मिलने के लिए। इसी भाव से मैंने फरवरी में आपसे कहा था कि चुनाव नतीजों के बाद फिर मिलूंगा और आज, ‘मन की बात’ के साथ, मैं, आपके बीच फिर हाजिर हूं।

पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘मन की बात’ रेडियो प्रोग्राम भले ही कुछ महीने बंद रहा हो, लेकिन, ‘मन की बात’ का जो स्पिरिट है देश में, समाज में, हर दिन अच्छे काम, निस्वार्थ भावना से किए गए काम, समाज पर पॉजिटिव असर डालने वाले काम – निरंतर चलते रहे. साथियो, मैं आज देशवासियों को धन्यवाद भी करता हूं कि उन्होंने हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपना अटूट विश्वास दोहराया है। उन्होंने कहा कि 24 का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था। इसमें, 65 करोड़ लोगों ने वोट डाले हैं।

PM Mann Ki Baat :खास तरह के छाते और काफी पर चर्चा

पीएम मोदी ने लोगों को अराकु कॉफी के बारे में बताया जो कि आंध्र प्रदेश के अल्लुरी सीता राम राजू जिले में बड़ी मात्रा में पैदा होती है। ये अपने रिच फ्लेवर और अरोमा के लिए जानी जाती है। साथ ही उन्होंने केरला के खास तरह के छाते के बारे में भी जानकारी दी। छाता के बारे में उन्होंने बताया कि जिस छाते की बात कर रहा हूं, वो हैं ‘कार्थम्बी छाते’ और इन्हें तैयार किया जाता है केरला के अट्टापडी में। इन छातों को केरला की हमारी आदिवासी बहनें तैयार करती हैं। आज देशभर में इन छातों की मांग बढ़ रही हैं। इन छातों को ‘वट्टालक्की सहकारी कृषि सोसाइटी’ की देखरेख में बनाया जाता है। जिसका नेतृत्व हमारी नारीशक्ति के पास है।

‘सबसे ऊंचा है मां का दर्जा’

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे प्यारे साथियो, अगर मैं आपसे पूछूं कि दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कौन सा होता है तो आप जरूर कहेंगे- ‘मां’. हम सबके जीवन में ‘मां’ का दर्जा सबसे ऊंचा होता है. पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘मैंने सभी देशवासियों से, दुनिया के सभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि अपनी मां के साथ मिलकर, या उनके नाम पर, एक पेड़ जरूर लगाएं।’

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Hisar firing incident: गिरफ्तारी नहीं होने से व्यापारी नाराज, बंद के एलान से बाजार सुनसान

हरियाणा के हिसार में कार शोरूम पर गोलीबारी मामले में गिरफ्तारी न होने से नाराज व्यापारियों ने बंद का एलान किया है।

Andhra Pradesh: चंद्रबाबू नायडू ने TDP सांसदों के साथ जेपी नड्डा से की मुलाकात, ‘विकसित आंध्र’ पर की बात

ध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनसे ‘विकसित भारत’ और ‘विकसित आंध्र’ के लिए अपना दृष्टिकोण साझा किया।

Inflation in India: आलू, प्याज, टमाटर की महंगाई से बिगड़ा थाली का स्वाद, 10% तक महंगी हो गई वेज थाली

क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिसिस की मासिक रिपोर्ट ‘रोटी राइस रेट’ (Rice Roti Rate) के अनुसार, ब्रॉयलर मुर्गे की कीमत में गिरावट से मांसाहारी भोजन की लागत में कमी आई है।

Recent Comments