आज बसपा (BSP) प्रमुख मायावती का जन्मदिन है इस अवसर पर उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुफ्त अनाज देकर सरकार देश की जनता को गुलाम बनाने की कोशिश कर रही है।
मायावती ने आगे कहा,’हमने यूपी में अपनी 4 बार की सरकार में सभी वर्गो के लिए काम किया। अल्पसंख्यक, गरीब, मुस्लिम, किसान और अन्य मेहनतकश लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की थी जिन्हें अब सरकारें नाम और स्वरूप बदल कर अपना बनाने का प्रयास कर रही हैं लेकिन जातिवादी होने के कारण यह काम नहीं हो पा रहा है। वर्तमान की सरकार लोगों को रोजगार के साधन देने के बजाय फ्री में थोड़ा सा राशन देकर इनको अपना मोहताज बना रहे हैं जबकि हमने सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के साधन दिए है।
उन्होंने मुफ्त राशन योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार लोगों को गरीबी बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने के बजाय थोड़ा सा मुफ्त राशन बांटकर गुलाम बनाने की कोशिश कर रही है। यह सरकार धर्म और संस्कृति की आग में राजनीति कर रही है जिससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है। यूपी में हमारी बनाई गई योजनाओं की नकल की जा रही है।