Saturday, February 22, 2025
20.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAजिला परिषद चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक 13 जनवरी...

जिला परिषद चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक 13 जनवरी को 

Google News
Google News

- Advertisement -

 देश रोजाना,हथीन।  जिला परिषद चेयरपर्सन आरती रावत के खिलाफ  अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक अब 13 जनवरी को होगी। इसके लिए जिला उपायुक्त हरीश  कुमार वशिष्ठ ने  बैठक के लिए जिला परिषद सदस्यों को सूचना दे दी है। अविश्वास प्रस्ताव बैठक जिला सचिवालय के सभागार में होगी। जिला उपायुक्त ने आदेशों में  जिला परिषद के मुख्य  कार्यकारी अधिकारी को आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए बैलेट बॉक्स एवं इससे सम्बन्धित अन्य सामग्री स्केल,पेंसिल,फ्लैग,रबर ,सील एवं लाख की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे वोटिंग कंपार्टमेंट ऐसे स्थान पर बनवाना सुनिश्चित करें जहां वोटिंग की गोपनियता भंग न हो।   उल्लेखनीय है कि जिला परिषद चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बैठक 30 दिसम्बर को होनी थी। 30 दिसम्बर को जिला उपायुक्त के अवकाश पर होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई।  स्मरणीय है कि जिला परिषद के चेयरपर्सन के खिलाफ 16 जिला पार्षदों ने दो दिसम्बर को अविश्वास व्यक्त करते हुए जिला परिषद सदन की बैठक बुलाने की मांग की थी। जिला परिषद सदन में कुल 20 सदस्य हैं जिनमें से दो तिहाई 16 सदस्य अविश्वास प्रकट कर जिला परिषद चेयरपर्सन को हटा सकते हैं। चेयरपर्सन आरती रावत 24 दिसम्बर 2022 को इस पद पर सर्वसहमति से चुनी गई थीं। स्थानीय लोक सभा सदस्य एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर की समर्थक हैं।  उनके पति मनोज रावत ने अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ा था। वे विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे और 32 हजार मतों से पराजित हुए। 

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments