Mission Ranjiganj Review: ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस शानदार फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाते नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी किस पर आधारित है आइए जानते है।
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ आज रिलीज हो गई है। फिल्म के विषय से समझा जा सकता है, कि कहानी बेहद शानदार होने वाली है। हालांकि फिल्म की स्टारकास्ट की तरफ से रिलीज़ से पहले प्रमोशन को लेकर कोई खास दिलचप्सी नहीं दिखाई गई लेकिन फिल्म की कहानी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है, कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली है।
इस फिल्म में अक्षय दमदार रोल निभाते नज़र आ रहे हैं वह एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहें है जिसने अकेले अपनी जान पर खेलकर 65 लोगों की जान बचाई।
क्या है पूरी कहानी
इस फिल्म की कहानी कोलकाता के रानीगंज के एक कोयला खदान में काम करने वाले मजदूरों की है। एक दिन जब वह काम कर रहें होते है तो अचानक माइन में पानी लीक होने लगता है धीरे- धीरे पानी का बहाव तेज होने लगता है। जब वहां काम करने वाले मजदूरों को यह एहसास होता है तो वह बाहर निकलने की कोशिश करते है लेकिन उन्हें कुछ समझ नहीं आता। खदान में फंसे मजदूरों की खबर पुरे गांव में आग की तरह फेल जाती है। तब उनकी जान बचाने के लिए वहां होती है जसवंत सिंह गिल यानी अक्षय कुमार की एंट्री। जसवंत सिंह मजदूरों को कैसे बचाता है यह देखना बहुत दिलचप्स और हैरान करने वाला है ऐसा अपने किसी movie में नहीं देखा होगा।
फिल्म में कौन- कौन आएगा नज़र
फिल्म में अक्षय अपने पुराने दमदार रोल में नज़र आ रहें है। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में रवि किशन भी शानदार भूमिका में नज़र आएंगे। हाल ही में शादी के बंधन में बंधी परिणीति चोपड़ा भी इस फिल्म में नज़र आएंगी। इसके अलावा फिल्म में कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा और जमील खान जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल है। हर किसी ने फिल्म में बेहतरीन किरदार निभाया है।
किसने की है डायरेक्ट
इस फिल्म को टिनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है, जो रुस्तम के भी डायरेक्टर रह चुके है। टीनू देसाई ने अपनी हर फिल्म के लीड रोल कलाकार के अलावा हर किरदार पर गहराई से काम किया है।