प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (modi startup:)ने बृहस्पतिवार को ‘स्टार्टअप इंडिया’ को एक ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी योजना करार दिया। इस पहल की 9वीं वर्षगांठ पर उन्होंने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इसने भारत को वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े और जीवंत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में से एक बनने में मदद की है। उन्होंने इसे अपने दिल के बेहद करीब बताया और कहा कि यह योजना युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का एक शक्तिशाली माध्यम बनी है।
प्रधानमंत्री मोदी (modi startup:)ने कहा कि यह पहल नवाचार, उद्यमिता और विकास को नए सिरे से परिभाषित कर रही है। ‘एक्स’ पर अपने सिलसिलेवार पोस्ट में उन्होंने कहा, “पिछले नौ वर्षों में इस कार्यक्रम ने अनगिनत युवाओं को सशक्त बनाया है और उनके नवोन्मेषी विचारों को सफल स्टार्टअप में तब्दील किया है। यह भारत को आत्मनिर्भर और नवाचार में अग्रणी बना रहा है।”
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि एक दशक पहले भारत के स्टार्टअप सिस्टम पर शक किया जाता था, लेकिन आज भारतीय स्टार्टअप वैश्विक चुनौतियों का समाधान करते हुए रोजगार के अवसर और आत्मनिर्भरता के प्रयासों को मजबूती दे रहे हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप्स की उपलब्धियों को रेखांकित किया, जिनमें ग्रामीण नवाचार, स्वास्थ्य देखभाल, बायोटेक, फिनटेक, एडटेक, स्वच्छ ऊर्जा और टिकाऊ प्रौद्योगिकी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार ने स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने और एक उद्यमशीलता-अनुकूल माहौल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया है। हमारी नीतियां कारोबार में सुगमता, संसाधनों तक पहुंच और हर अवसर पर स्टार्टअप्स का समर्थन सुनिश्चित करने पर केंद्रित हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार नवाचार और इनक्यूबेशन केंद्रों को प्रोत्साहित कर रही है ताकि युवा जोखिम उठाने के लिए तैयार हो सकें। उन्होंने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से स्टार्टअप्स से नियमित रूप से संवाद करता हूं और उन्हें प्रेरित करता हूं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘स्टार्टअप इंडिया’ की सफलता यह दर्शाती है कि भारत अब एक गतिशील, आत्मविश्वासी और भविष्य के लिए तैयार देश बन चुका है। उन्होंने स्टार्टअप समुदाय के हर युवा को बधाई देते हुए उनसे इस पहल को और आगे ले जाने का आग्रह किया।
उन्होंने आश्वासन दिया, “हर सपना पूरा होगा और सरकार आपका हर कदम पर साथ देगी। मैं सभी युवाओं से इस मिशन को अपनाने का आह्वान करता हूं।”