हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर दर्ज गैंगरेप केस में एक नया मोड़ आ चुका है । पीड़ित महिला की सहेली, जो इस केस की एक महत्वपूर्ण गवाह है। पंचकूला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारे आरोपों को झूठा बताया है। उसकी कही बातों ने इस केस को एक नया मोड़ दे दिया है ।
बात दें ,सहेली ने बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली है और पीड़ित महिला के साथ मनाली घूमने गई थी। वहां उन्होंने सिंगर रॉकी मित्तल से मुलाकात की, जिन्हें वह यूट्यूब के गानों की वजह से पहले से जानती थी। हालांकि, उसने यह भी कहा कि वह मोहन बड़ौली को नहीं जानती। सहेली ने दावा करते हुए ये भी कहा की उसे झूठा गवाह बनाया गया है और उसके सामने कुछ भी अनहोनी नहीं हुई। उसने यह भी कहा कि इतने बड़े होटल में गैंगरेप होना और किसी को आवाज न सुनाई देना असंभव है।
इस केस में पीड़ित महिला ने दावा किया था कि जब होटल रोज कॉमन में उसका गैंगरेप हुआ, तब यह सहेली भी उसी कमरे में मौजूद थी। हालांकि, सहेली के बयान से यह साफ है कि वह इस केस में झूठे आरोपों का शिकार हुई है। महिला ने खुलासा किया कि घटनास्थल पर कुछ भी अनहोनी नहीं हुई थी। बाद में उसे पता चला कि पीड़ित महिला ने FIR दर्ज कराई है, जिसमें उसके साथ रेप का आरोप लगाया गया है। महिला ने कहा कि वह घटना के बारे में कल ही जानकारी प्राप्त की और इसके बाद वह यहां आई हूं।
महिला ने बताया कि FIR में उसका नाम विटनेस के तौर पर दिया गया है, लेकिन उसने साफ मना कर दिया है। महिला ने कहा कि पीड़ित महिला के बॉस को टिकट मिलने और चेयरमैनशिप प्राप्त करने के लिए यह सब किया जा रहा है।
महिला ने ये सवाल उठाया कि इतने बड़े होटल में भला किसी लड़की का रेप होता है और कोई आवाज नहीं सुनाई देती? उसने कहा कि वहां पर सभी लोग रात 11-12 बजे तक सो जाते होंगे।महिला ने यह भी कहा कि वह ड्रिंक नहीं करती है और FIR में दिए गए बयानों को पढ़कर वह हैरान हुई है। उसने कहा कि वह पीड़ित महिला के साथ नॉर्मल फ्रेंड थी, लेकिन अब वह इस पूरे मामले से दूर रहना चाहती है।