सरकार ने अगले सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session: ) से पहले 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा एक बयान में कहा गया कि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू संसद के बजट सत्र से पहले संसद के दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। यह सर्वदलीय बैठक 21 जुलाई को सुबह 11 बजे संसदीय सौध स्थित मुख्य समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी।
Monsoon Session: तृणमूल कांग्रेस नहीं होगी शामिल
सत्र आरंभ होने से पहले सभी दलों के सदन के नेताओं की इस पारंपरिक बैठक में पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे। तृणमूल कांग्रेस का कोई भी प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं होगा क्योंकि पार्टी 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती है। तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने रीजीजू को पत्र लिखकर सूचित किया है कि उनकी पार्टी इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि 30 वर्षों से 21 जुलाई को बंगाल में हमारे 13 साथियों के सम्मान में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो 1993 में पुलिस की गोलीबारी में गैरकानूनी रूप से मारे गए थे। उन्होंने कहा कि इस परिप्रेक्ष्य में, मेरे सहित अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के सभी सांसद पार्टी के अन्य सहयोगियों के साथ इस दिवस को मनाने के लिए अपने गृह राज्य में होंगे। इसलिए कोई भी सांसद बैठक में शामिल नहीं हो सकेगा।
Monsoon Session, 23 July : 23 जुलाई को पेश होगा बजट
संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने वाला है और यह 12 अगस्त तक प्रस्तावित है। बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। इसे वार्षिक बजट, आम बजट या केंद्रीय बजट भी कहा जाता है। इस बजट से आम जनता, बिजनेसमैन, सैलरीड क्लास से लेकर स्टूडेंट्स तक को काफी उम्मीदें हैं।
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सातवीं बार करेंगी बजट पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई 2024 को लगातार 7वीं बार बजट पेश करेंगी। इसके साथ ही उनके नाम एक खास उपलब्धि जुड़ जाएगी। वह मोरारजी देसाई के छह बजट के रिकार्ड को पीछे छोड़ देंगी।