भारतीय बाज़ारों में Motorola Edge 50 Ultra लॉन्च हो गया है स्मार्टफोन (Smartphone) के दीवानों के लिए ये सबसे बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है। इस फोन में कई दमदार फीचर्स और Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इतना ही नहीं कंपनी ने इसमें कई AI फीचर्स को भी शामिल किया है।
भारतीय बाज़ारों में Motorola एक बार फिर अपनी पकड़ बनाने में लग गया है Motorola ने भारत में अपना AI-powered smartphone लॉन्च कर दिया है इसका नाम Moto Edge 50 Ultra है और यह Edge 50 सीरीज का टॉप वेरिएंट है कंपनी इससे पहले इसके दूसरे Fusion को लॉन्च कर चुकी है। इस फ़ोन में आपको कई दमदार फीचर्स के साथ शानदार प्रोसेसर मिलेगा।
Motorola Edge 50 Ultra की कीमत
इस शानदार लुक वाले Motorola Edge 50 Ultra को भारत में 59,999 रुपये में लॉन्च किया है। अब आप इसकी कीमत जान कर घबराइए मत। Motorola अपने कस्टमर को ध्यान में रखकर इस स्मार्टफोन पर Introductory Discount भी दे रहा है, जो 5 हजार रुपये का है. ऐसे में फोन की कीमत 54,999 रुपये रह जाएगी। इस 5 हजार रुपये के Additional discount के लिए ICICI, HDFC Bank के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। दोनों ऑफर का फायदा उठाकर आप 49,999 रुपये में इस फोन को खरीद सकते हैं और आसानी से अपने 10,000 रुपए सेव कर सकते है।
Motorola Edge 50 Ultra के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Motorola Edge 50 Ultra में 6.7 Inch Super 1.5K (1220p) pOLED डिस्प्ले दिया है। इसमें आपको HDR 10+ का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इस 197 ग्राम के फ़ोन में आपको 2500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा Motorola Edge 50 Ultra में आपको 512GB की Internal storage मिलती है और 4500mAh की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो Motorola Edge 50 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है, जो कई AI फीचर्स के साथ आता है।