Sunday, December 22, 2024
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTNadda Kharge: जेपी नड्डा का खरगे को जवाब, राहुल गांधी को महिमामंडन...

Nadda Kharge: जेपी नड्डा का खरगे को जवाब, राहुल गांधी को महिमामंडन करना मजबूरी

Google News
Google News

- Advertisement -

भारतीय जनता पार्टी (Nadda Kharge:) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को राजनीति का ‘असफल उत्पाद’ (फेल्ड प्रोडक्ट) करार दिया और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को उनका महिमामंडन करना मजबूरी है। नड्डा ने यह बयान खरगे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र के जवाब में दिया, जिसमें खरगे ने मांग की थी कि राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई की जाए।

Nadda Kharge: रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को आतंकवादी बताया

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ‘देश का सबसे बड़ा दुश्मन और आतंकवादी’ करार दिया था। इसके अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कुछ नेताओं ने भी राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।

Nadda Kharge: खरगे को मंथन करना चाहिए: नड्डा

नड्डा ने अपने जवाबी पत्र में कहा, “मैं समझता हूं कि अपने नित्य निरंतर ‘फेल्ड प्रोडक्ट’ का बचाव करना और उसे महिमामंडित करना आपकी मजबूरी है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते खरगे को मंथन भी करना चाहिए कि उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ किस प्रकार के दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान दिए हैं। नड्डा ने आरोप लगाया, “आपने राजनीतिक मजबूरीवश जनता द्वारा बार-बार नकारे गए अपने ‘फेल्ड प्रोडक्ट’ को फिर से पॉलिश कर बाजार में उतारने के प्रयास में देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।” उन्होंने कहा कि पत्र को पढ़कर लगा कि खरगे द्वारा कही गई बातें यथार्थ और सत्य से कोसों दूर हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि पत्र में वह राहुल गांधी सहित अपने नेताओं की करतूतों को या तो भूल गए हैं या जानबूझकर नजरअंदाज कर रहे हैं।

नड्डा ने खरगे से पूछा, क्यों हैं आप मजबूर

नड्डा ने कहा, “जिस व्यक्ति का इतिहास ही देश के प्रधानमंत्री सहित पूरे ओबीसी समुदाय को चोर कहकर गाली देने का रहा हो, देश के प्रधानमंत्री के लिए अत्यंत अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का रहा हो, जिसने संसद में देश के प्रधानमंत्री को डंडे से पीटने की बात कही हो, जिसकी धृष्ट मानसिकता से पूरा देश वाकिफ है, उन राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश आप किस मजबूरी के चलते कर रहे हैं।” भाजपा अध्यक्ष ने सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ वाले बयान का भी उल्लेख किया और कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी को 110 से अधिक गालियां दी हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी दुर्भावनापूर्ण, दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयानों का पार्टी के नेता महिमामंडन करते रहे। नड्डा ने पूछा, “कांग्रेस तब क्यों राजनीतिक शुचिता की बातें भूल गई थी जब राहुल गांधी ने सरेआम ‘मोदी की छवि को खराब कर देंगे’ वाली बात कही थी? तब राजनीतिक मर्यादा को किसने तार-तार किया था?”

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Last job of 2024

Most Popular

Must Read

आंबेडकर के मान-अपमान की नहीं, दलित वोट बैंक की चिंता

सुमित कुमारपिछले सप्ताह राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस और विपक्षी दल...

DELHI WEATHER:दिल्ली में घने कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली(DELHI WEATHER:) में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड...

Kejriwal scheme:दिल्ली की महिलाओं को 1,000 रुपये मासिक सहायता, पंजीकरण कल से

आम आदमी पार्टी (Kejriwal scheme:) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत पंजीकरण सोमवार से शुरू करने की...

Recent Comments