फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद को वैसे तो स्मार्ट सिटी कहा जाता है लेकिन अब भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ता है । लेकिन यदि समस्या का समाधान समय से हो जाए तो लोगों का भरोसा किसी भी राजनेता पर बढ़ जाता है । इसी कड़ी में 29 दिसम्बर 2024 रविवार को भाजपा के कुछ नेता आम जनता की समस्याओं को देखने और उन्हे विश्वास दिलाने कालोनी वासियों के बीच पहुंचे। ये समस्याएं वैसे तो मूलभूत समस्या है लेकिन इसका प्रभाव रोज मर्रा की ज़िंदगी पर बहुत ज्यादा पड़ता है । कालोनी वासियों को पिछले की सालों से सीवर की समस्या से जूझना पड़ रहा है । ऐसे में कालोनी के कुछ जिम्मेदार नागरिकों ने इस समस्या पर उनके क्षेत्र के भाजपा नेताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपनी कालोनी में बुलाया और कालोनी में नेता गण पहुंचे भी ।
नंगला एन्क्लैव पार्ट 2 गाजीपुर रोड गली नंबर 2 वार्ड नंबर 11 के लोग सीवर की समस्या को लेकर परेशान है इसी कड़ी में भाजपा के नंगला मण्डल अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी और भावी पार्षद उमीदवार संदीप भड़ाना जनता के बीच पहुचें और उनकी समस्याएं सुनी । लोगों की मुख्य समस्या सीवर की रही जिसकी वजह से जनता को नरकीय जीवन जीना पड़ रहा है । घरों के बाहर गंदा पानी भरे रहने की वजह से गली के बाहर निकलना भी मुश्किल हो चुका है । पानी की निकासी ना होने के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना पिछले की सालों से करना पड़ रहा है । पानी की निकासी ना होने के कारण गली भी अभी पक्की नहीं हुई बरसात के वक्त तो वाहन छोड़िए पैदल निकालना भी मुश्किल है ।
स्वागत के रूप में कालोनी वासियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर नेताओं का स्वागत किया । इन्ही समस्याओं को सुनते हुए कविन्द्र चौधरी ने भी जनता को ये आश्वासन दिया की उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान होगा और उनकी गली का कायाकल्प जल्द ही बदल जाएगा । आने वाले समय में जल्द से जल्द उनकी इन समस्याओं की सुनवाई होगी और संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में इस समस्या को लाया जाएगा । ताकि जल्द से जल्द जनता की परेशानी दूर हो ।
इस मौके पर नंगला मण्डल अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी और भावी पार्षद उमीदवार संदीप भड़ाना , साथ ही कालोनी वासी सुनील नागर , जिम्मेदार नागरिक मंजीत सिंह , धनंजय सिंह ,चंदन कुमार, बृजेश कुमार ,कन्हैया ,सुधीर शर्मा , उमेश शर्मा , राकेश और इत्यादि जिम्मेदार कालोनी वासी मौजूद रहे ।