अमेरिका में 240 से (national bird:)अधिक वर्षों से शक्ति का प्रतीक रहे ‘बाल्ड ईगल’ को मंगलवार को आधिकारिक रूप से देश का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने उस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए, जिसे संसद ने पारित कर उनके पास भेजा था। इस विधेयक में संयुक्त राज्य संहिता में संशोधन करके बाल्ड ईगल को राष्ट्रीय पक्षी के रूप में मान्यता दी गई है। माना जा रहा है कि अमेरिका में दशकों से शक्ति का प्रतीक रहे इस सफेद सिर, पीली चोंच और भूरे रंग वाले पक्षी को आखिरकार वर्षों की प्रतीक्षा के बाद यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
national bird:अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी घोषित हुआ बाल्ड ईगल
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES