Thursday, February 6, 2025
15.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTNetflix Webseries: वेबसीरीज विवाद, नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को सरकार का नोटिस

Netflix Webseries: वेबसीरीज विवाद, नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को सरकार का नोटिस

Google News
Google News

- Advertisement -

सरकार ने वेबसीरीज ‘आईसी-814: द कंधार हाइजैक’(Netflix Webseries: ) में अपहर्ताओं के चित्रण को लेकर उठे विवाद के बाद ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को तलब किया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट प्रमुख को मंगलवार को बुलाया है और वेबसीरीज के कथित विवादास्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

Netflix Webseries: बॉयकॉट नेटफ्लिक्स, बॉयकॉट बॉलीवुड

सरकार का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को देश की भावनाओं से खेलने का अधिकार नहीं है। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘किसी को भी इस देश के लोगों की भावनाओं से खेलने का अधिकार नहीं है। भारतीय संस्कृति और सभ्यता का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए।’’ सूत्र ने यह भी कहा कि फिल्म निर्माताओं को किसी चीज को गलत तरीके से चित्रित करने से पहले सोचना चाहिए। काठमांडू से दिल्ली की उड़ान भरने वाले इंडियन एयरलाइन के विमान के अपहर्ताओं के ‘मानवीय’ चित्रण से विवाद खड़ा हो गया है। कई दर्शकों ने इस पर आपत्ति जताई है और ‘बॉयकॉट नेटफ्लिक्स’, ‘बॉयकॉट बॉलीवुड’ जैसे हैशटैग का उपयोग कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। कई ‘एक्स’ उपयोगकर्ताओं ने पोस्ट साझा करते हुए दावा किया कि फिल्म निर्माताओं ने एक निश्चित समुदाय से संबंधित आतंकवादियों को बचाने के लिए अपहरणकर्ताओं के नाम बदलकर ‘शंकर’ और ‘भोला’ कर दिए हैं।

फिल्मकार को बताया आपराधिक मंशा वाला

भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि आईसी-814 के अपहर्ता खूंखार आतंकवादी थे जिन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान बदलने के लिए दूसरे नाम रख रखे थे। मालवीय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने उनके गैर-मुस्लिम नामों को तवज्जो देकर अपनी आपराधिक मंशा को वैधता प्रदान की है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दशक बाद लोग सोचेंगे कि हिंदुओं ने आईसी-814 का अपहरण किया था। मालवीय ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी आतंकवादियों, जो सभी मुसलमान थे, के अपराधों को छिपाने के वामपंथी एजेंडे ने काम किया। यह सिनेमा की ताकत है, जिसका कम्युनिस्ट 70 के दशक से ही, शायद इससे पहले से ही आक्रामक तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं।’’

अमर अब्दुल्ला और प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह देखना वाकई मजेदार है कि जो लोग ‘कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों को सच मान लेते हैं, वे नेटफ्लिक्स के शो में आईसी814 की घटनाओं को दिखाए जाने से हताश हो जाते हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अब अचानक से वे चाहते हैं कि पटकथा में बारीकी और वास्तविकता हो।’’ शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि आईसी-814 वेबसीरीज को लेकर ‘दक्षिणपंथी आक्रोश’ उस समय की भाजपा सरकार की भारी विफलता की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि रिहा किए गए तीन खूंखार आतंकवादियों, मसूद अजहर, उमर शेख और मुश्ताक जरगर ने ‘जैश-ए-मोहम्मद’ नामक आतंकवादी संगठन बनाया, जिसने 2001 में संसद पर हमला किया था। चतुर्वेदी ने याद दिलाया कि तीनों आतंकवादियों को भारत के वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और तत्कालीन रक्षा मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से सुरक्षा प्रदान की थी। इस विवाद के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया से वेबसीरीज के विवादास्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगते हुए सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments