बॉलीवुड की दुनिया में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही अपना कदम रखने जा रहे है। शुक्रवार को उनके निर्देशन में बनने वाली पहली वेब सीरीज शुरू हो गई है। यह सीरीज छह पार्ट की होगी। जिसको प्रोडूस करने वाले और कोई नहीं बल्कि फैंस के दिलो में राज करने वाले किंग खान होंगे
बता दे को आर्यन खान ने अपनी स्क्रिप्ट पूरी होने की घोषणा बीते साल दिसंबर में की थी। अब उन्होंने दो जून से पर्दे के पीछे की जिम्मेदारी संभाल ली है। कथित रूप से इस सीरीज का नाम स्टारडम बताया जा रहा है।
टीम ने कथित तौर पर वर्ली की एक मिल में ऑफिस के कुछ दृश्यों की शूटिंग की। खबरों की माने तो कॉल समय से बहुत पहले यानि सुबह सात बजे ही आर्यन अपने सेट पर थे। डेब्यू निर्देशक को बधाई देने के लिए आर्यन के पिता यानि शारुख खान सेट पर पहुंचे।
खबरों के मुताबिक वेब सीरीज में काम करने वालो की संख्या फ़िलहाल 350 है। इस सीरीज में अभिनय करने वाले लक्ष्य लालवानी को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक काल्पनिक दुनिया देखने को मिलेगी। आर्यन खान द्वारा निर्देशित, इस परियोजना का प्रीमियर अगले साल ओटीटी पर होगा।आर्यन खान इससे कमरे के पीछे से अपने करियर की शुरुवात करने जा रहे है। इतना ही नहीं किंग खान की बेटी सुहाना खान भी जल्द ही अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। जोया अख्तर द्वारा निर्देशित ओटीटी फिल्म ‘द आर्चीज’ में वे नज़र आएंगी। इस म्यूजिकल फिल्म में खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना और मिहिर आहूजा भी हैं।