Saturday, November 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeENTERTAINMENT News in Hindi - Deshrojanaफिल्म पीटने के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं : ROHIT SHETTY

फिल्म पीटने के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं : ROHIT SHETTY

Google News
Google News

- Advertisement -

बॉलीवुड के शानदार डायरेक्टर और प्रॉड्यूसर के रूप में पहचाने जाने वाले रोहित शेट्टी आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। रोहित शेट्टी ने अब तक सिंबा , सिंघम , सूर्यवंशी , चेन्नई एक्सप्रेस जैसी कई हिट फिल्में बनाई है।रोहित शेट्टी का फिल्मी दुनिया में बचपन से ही ताल्लुक था । रोहित की मां रत्ना शेट्टी बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट रह चुकी है ,और पिता एमबी शेट्टी स्टंटमैन रह चुके है। जब रोहित केवल पांच साल के थे उस समय उनके पिता का निधन हो गया था। जिसके बाद उनके घर की आर्थिक स्तिथि काफी खराब हो गई थी जिस वजह से उन्हें कम उम्र से ही काम शुरू करना पड़ा था।

रोहित की पहली कमाई
रोहित ने 17 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रख रखा था। उन्होंने ‘ फूल और कांटे ‘ मूवी में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी । जिसके बाद ‘ सुहाग ‘ मूवी में उन्होंने अक्षय कुमार के बॉडी डबल का किरदार निभाया था। ‘ हकीकत ‘ मूवी में शूटिंग शुरू होने के समय , रोहित को तब्बू की साड़ी प्रेस करने की जिम्मेदारी मिली थी। हालांकि रोहित की पहली कमाई सिर्फ 35 रुपये थी ।

गोलमाल मूवी से चमकी रोहित की किस्मत
रोहित ने साल 2003 में डायरेक्टर की तरह ‘ ज़मीन ‘ फिल्म से डेब्यू किया था। जिसके बाद ‘ गोलमाल ‘ मूवी आई , जिसने उनकी किस्मत चमका के रख दी। रोहित शेट्टी ने बाद में ‘ चेन्नई एक्सप्रेस ‘, ‘ सिंघम ‘ और ‘ बोल बच्चन ‘ जैसी फिल्में बनाई जिसके बाद वह एक्शन किंग कहलाने लगे थे। रोहित हर बार अपनी धमाकेदार मूवी के साथ बॉलीवुड में धमाल मचाते दिखाई देते है। रोहित शेट्टी की ज़्यादातर मूवी करीब 100 करोड़ के क्लब में शामिल होती दिखाई देती है। लेकिन बीते साल इसका उल्टा हो गया था । रोहित शेट्टी 2022 में सर्कस मूवी लेकर आए थे। जिसकी कास्ट में जैकलीन फर्नांडिस , रणवीर सिंह , पूजा हेगड़े , जॉनी लिवर और वरुण शर्मा जैसे कई बड़े कलाकार देखने को मिले थे। लेकिन फिर भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप साबित हो गई थी।बॉलीवुड को लंबे समय से हिट फिल्में देने वाले रोहित सर्कस की असफलता को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे। अब हाल ही में रोहित ने इस बात को आखिर मान ही लिया और बताया की उन्हें अपने आस-पास ऐसे लोग चाहिए जो उनसे सच कहें ताकि अगर उनकी फिल्म ने अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही है तो उन्हें इस बात का पता चले। उन्होंने आगे बताया की अगर ‘ सिंघम ‘ मूवी और ‘ गोलमाल ‘ मूवी हिट हुई तो दोनों उनके नाम पर ही है और अगर ज़मीन , दिलवाले और सर्कस मूवी फ्लॉप हुई तब भी वह उनके नाम पर ही है ।

किसी को ब्लेम न करने का दिया दावा
रोहित शेट्टी ने बताया की फिल्म के फ्लॉप हो जाने पर किसी को भी ब्लेम करने का कोई मतलब नहीं बनता है। यह फिल्म ‘ सूर्यवंशी ‘ के बाद और महामारी के बीच में बनाई गई थी। उस समय यह मूवी ऑडियन्स के लिए काफी छोटी थी। उन्होंने कहा की थियेटर में करीब 50 प्रतिशत सीट होने पर भी लोगों ने सूर्यवंशी को ब्लॉकबस्टर हिट बना दिया था। तो अगर सर्कस ने अच्छा नहीं किया तो वह इसकी फेलियर भी लेने को तैयार है । रोहित शेट्टी ने वादा भी किया कि वह ‘ सिंघम ‘ और ‘ गोलमाल ‘ जैसी फिल्मों से वापसी भी करेंगे। और आगे बताते हुए कहा की वह सर्कस जैसी फिल्में आगे भी बनाते रहेंगे ताकि उनकी टीम को फेलियर का भी पता चले।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी व दो बच्चे घायल

प्रवीण सैनी, देश रोजाना  होडल नूह सड़क मार्ग पर एक वैगन आर गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी व उनके दोनों बच्चे घायल...

सोशल मीडिया पर साझा न करें व्यक्तिगत जानकारी 

 देश रोजाना, हथीन। इस तकनीकी दौर में मनुष्य ज्यादातर मोबाइल फोन, लैपटॉप व कंप्यूटर आदि पर निर्भर है और यह डिवाइस इंटरनेट से जुड़ी...

Maharashtra exit poll 2024: NDA को बहुमत के आसार, MVA को झटका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मतदान के परिणामों को लेकर चुनावी सर्वेक्षण एजेंसियों ने अपनी भविष्यवाणियाँ प्रस्तुत की हैं। दो प्रमुख एजेंसियों, ‘एक्सिस माई...

Recent Comments