उत्तर कोरिया की ओर से दक्षिण कोरिया की ओर लगातार कचरे भरे गुब्बारे(North Korea Balloon: ) भेजे जा रहे हैं। उत्तर कोरिया की इन हरकतों की वजह से दोनों देशों के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है।
North Korea Balloon: बुधवार को भेजा गया था गुब्बारा
सियोल के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को दक्षिण कोरिया की ओर कचरे से भरे और अधिक गुब्बारे छोड़े थे। समाचार एजेंसी योनहप ने बताया कि उत्तर कोरिया की ओर से भेजे गए कचरे से भरे गुब्बारे राष्ट्रपति कार्यालय परिसर में जा कर गिरे हैं। मीडिया में आई अन्य खबरों में कहा गया कि इन गुब्बारों से किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।
North Korea Balloon:लोगों को सतर्क रहने का आग्रह
दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया था कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को सियोल की ओर कचरे से भरे और गुब्बारे भेजे। सियोल के अधिकारियों ने भी बताया कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को दक्षिण कोरिया की ओर संभवतः कचरे से भरे और गुब्बारे उड़ाए । कुछ दिन पहले ही दक्षिण कोरिया ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा पर उत्तर कोरिया के संबंध में दुष्प्रचार संदेश प्रसारित किए थे। दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने एक बयान में बताया कि उत्तर कोरिया की ओर से भेजे गए कचरे से भरे गुब्बारे बुधवार को सीमा पार करके सियोल के उत्तर में उड़ रहे थे। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया।
दोनों देशों के बीच बढ़ रहा तनाव
दरअसल, इससे पहले उत्तर कोरिया की तरफ से मई के आखिर में कपड़े, सिगरेट के टुकड़े, बेकार बैटरी और खाद से भरे गुब्बारे द.कोरिया भेजे गए थे। उधर दूसरी तरफ उत्तर कोरिया ने कहा कि पहले दक्षिण कोरिया के उसे गुब्बारे से राजनीतिक पर्चे भेजे थे। जवाब में द. कोरिया ने उत्तर कोरिया के साथ 2018 के तनाव-घटाने के समझौते को रोक दिया था।