तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जो सांसद विधायक बने है उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद अब इस्तीफा देने के बाद सभी सांसदों को दिल्ली में स्थित उनके सरकारी बंगलों को खाली करने का नोटिस दिया गया है।
राजस्थान, मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों ने सांसदी के पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद ऐसी खबरें आ रही है कि लोकसभा आवास समिति ने विधानसभा चुनाव जीतने वाले सभी बीजेपी सांसदों को 30 दिन में सरकारी आवास ख़ाली करने का नोटिस भेज दिया है।
सबको करना होगा खाली
दरअसल, आठ सांसद सामान्य पूल का हिस्सा हैं जिनमें से तीन सांसद मंत्री हैं, इसलिए उन्हें शहरी विकास मंत्रालय से आवंटन मिलता है। सूत्रों कि मानें तो यह नियम सिर्फ विपक्षी सांसदों पर लागु नहीं होते है जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है बल्कि सभी के लिए समान हैं।
किसका नाम है शामिल
विधानसभा चुनाव के दौरान 21 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा गया था जिसमें से 12 सांसद विधायकी का चुनाव जीतने में सफल रहे है जिनमें राकेश सिंह, अरुण साव, गोमती साय, रिति पाठक, बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और उदय प्रताप सिंह जैसे नाम शामिल हैं।