Apple iPhone: आने वाले महीनें यानी की सितम्बर में 12 या 13 तारीक को iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें की इस सीरीज के तहत एप्पल 4 फोन लॉन्च करेगा। और इस लॉन्च में टॉप मॉडल का नाम iPhone 15 Pro Ultra हो सकता है। वहीं इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है रिपोर्ट में ये बताया गया है कि iPhone 15 Pro को कंपनी 2 नए रंगो के साथ लॉन्च कर सकती है। इस बार आप Gold और Purple के बजाय iPhone 15 को Gray और Blue कलर में खरीद पाएंगे।
iPhone 15 Pro के features-
एप्पल iPhone 15 Pro में A17 बायोनिक चिपसेट और 48Mega pixel का primary कैमरा दे सकती है। ऐसा कहा जा रहा है की कंपनी इस बार मोबाइल रंगो के जैसे ही charging cable भी पेश करेगी। हाल ही में टिपस्टर मुकुल शर्मा ने charging cables की तस्वीरें twitter पर शेयर की थी और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की twitter शेयर की गई तस्वीरें सीरीज से जुड़ी हो सकती है। कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि एप्पल, Pro और Ultra वेरिएंट में फास्ट चर्जिंग सपोर्ट दे सकती है। कंपनी इसमें 35 वॉट की fast chargingदे सकती है जो मौजूदा मॉडल की तुलना में 8 गुना ज्यादा होगा। फिलहाल एप्पल 27 वॉट की fast charging iPhone 14 pro और Pro Max Veriant में देता है।
Vivo 28 को लॉन्च करेगा ये फोन-
China मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo 28 अगस्त को भारत में Vivo V29e smartphone लॉन्च करेगी। Launch Event आप कंपनी के uTube चैनल के माध्यम से देख पांएगे। आपको बता दें की लॉन्च से पहले मोबाइल फोन के स्पेक्स पता लग चुके है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64MegaPixel का OIS कैमरा और 8MegaPixel का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। front में 50MegaPixel का कैमरा मिलेगा। Vivo V29e में 5000 MAH की बैटरी 44 वॉट के fast charging के साथ मिलेगी। फोन में 6.73 इंच की Display,Qualcomm Snapdragon 695 और 8GB का रैम सपोर्ट मिल सकता है।