एसपी चंद्र मोहन ने प्रस्तावित नूंह जलाभिषेक यात्रा(Nuh Jalabhishek Yatra: ) के मध्य नजर रविवार को जिला पलवल के उपमंडल हथीन के थाना हथीन में डीएसपी,थाना प्रबंधक, क्राइम युनिट इंचार्जो की बैठक लेकर कड़े दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी 22 जुलाई को होने वाली जलाभिषेक यात्रा को शांतिपूर्ण रूप से करवाने के लिए सतर्क एवं सजग रहे।
Nuh Jalabhishek Yatra: कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा
बैठक के दौरान एसपी ने कहा कि प्रस्तावित जल अभिषेक यात्रा को निर्विघ्न संपन्न होने में कोई भी बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। कानून से खिलवाड़ करने वाले को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाए। बैठक में डीएसपी हथीन सुरेश भडाना, डीएसपी पलवल दिनेश यादव,थाना हथीन प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। बाद में एसपी चंद्र मोहन ने थाने का औपचारिक निरीक्षण भी किया गया।
Nuh Jalabhishek Yatra: पुलिस को दिए ये निर्देश
-पेट्रोलिंग और चैकिंग अभियान को और अधिक प्रभावी बनाएं।
-क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त करें
नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच करें।
-उद्घोषित/जमानत तर्क, अति वांछित अपराधियों, पैरोल जंपर, अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाएं।
-नूंह एवं उत्तर प्रदेश सीमा पर पूरी चौकसी बरते।
-रहीमपुर यमुना पुल, माला सिंह फॉर्म बागपुर व करमन बॉर्डर इंटर स्टेट नाका पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें।
-आदतन अपराधियों की दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें।
‘अफवाहों पर न दें ध्यान’
एसपी ने कहा कि लोगों से कहा कि कानून एवं यातायात व्यस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करे। अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार की भ्रामक व आपत्तिजनक सामग्री को सोशल मीडिया पर प्रसारित न करें। पलवल पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है। कानून की अवेहलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।