Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTनूंह पुलिस ने आनलाईन ठगी करने के मामलें में 05 आरोपियों को...

नूंह पुलिस ने आनलाईन ठगी करने के मामलें में 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Google News
Google News

- Advertisement -

पुन्हाना| निरीक्षक संदीप मोर प्रभारी अपराध जांच शाखा पुन्हाना ने जानकारी देते हुये बताया कि उप-निरीक्षक विनित अपनी टीम के साथ गस्त अड़बर चौक नूंह पर मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई वकील अहमद पुत्र हाजर खां, तालिम पुत्र हुरमत उर्फ ढोलू निवासीयान नई थाना बिछौर, अफजल पुत्र मुख्तियार, उदय पुत्र आजाद, जसीम खान पुत्र लखपत उर्फ लख्खु निवासियान बाईखेडा थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूंह मिलकर फर्जी सिमों का इस्तेमाल करके सोशल मिडिया पर फर्जी अकांउट बनाकर आमजन को अपने झांसे में लेकर फर्जी पेटीएम, फोन-पे, अकाउंटों में आमजन से धोखाधड़ी करके उनसे एड़वांस डिलिवरी के नाम पर रुपयों को डलवाकर उनके साथ ऑनलाईन ठगी करते हैं तथा फर्जी सिमों को साईबर अपराधियों को बेचने का काम करते हैं और फर्जी सिमों का इस्तेमाल करके साईबर अपराधी आमजन के साथ ऑनलाईन ठगी करते हैं । जो आज सभी पलवल टी-प्वाईंट नूंह पर अपने गांव जाने के सवारी के इंतजार में खड़े हैं । जिस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उपरोक्त शख्सों को काबू किया । नाम पता पूछने पर एक शख्स ने अपना नाम वकील अहमद, दुसरे ने अपना नाम तालिम, तीसरे ने अपना नाम अफजल, चौथे ने अपना नाम उदय व पांचवे ने अपना नाम जसीम खान उपरोक्त बतलाया । तलाशी लेने पर उपरोक्त शख्सों के कब्जा से 04 मोबाईल फोन व 11 सिम बरामद हुई । पूछताछ व आरोपीयों के फोन की जांच करने पर फोन में फर्जी सिमों का इस्तेमाल करके फर्जी इंस्टग्राम/ व्हाटसअप/मौज/फेसबुक अकाउंट बनाकर लेड़िज सुट, साडियों व कपड़ों को सस्ते में बेचने के विज्ञापन व पोस्ट ड़ालकर आमजन को अपने झासे में लेकर रुपये ठगने के चैट वगैरा पाई गई । सभी मोबाईल फोन व सिमों को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया । जिस सबंध में थाना साईबर अपराध नूंह में सबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर करके उपरोक्त सभी आरोपियों को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । मुकदमा के सबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी हैं । सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments