मुख्यमंत्री मोहन चरण(Odisha Mahakumbh:) माझी ने रविवार को ओडिशा से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तक तीर्थयात्रियों के लिए बस सेवाओं को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई। इन ‘लग्जरी’ बसों का संचालन पुरी, संबलपुर, भवानीपाटणा और ब्रह्मपुर से होगा, और ये बसें वाराणसी व प्रयागराज होते हुए अयोध्या जाएंगी। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन ओडिशा से 200 से अधिक लोग महाकुंभ मेले की यात्रा पर निकले हैं और यात्रियों को बसों में कई सुविधाएं मिलेंगी।
माझी(Odisha Mahakumbh:) ने कहा कि ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम (ओएसआरटीसी) ने यात्रियों की मदद के लिए एक समर्पित सहायता केंद्र स्थापित किया है, जो 24 घंटे टोल-फ्री नंबर (1800-345-1122) के साथ सक्रिय रहेगा। इसके अलावा, यात्री ओएसआरटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से अग्रिम टिकट बुक कर सकते हैं, या फिर निकटतम टिकट काउंटर से भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
ये बसें 12 जनवरी से 26 फरवरी तक उपलब्ध रहेंगी, और यात्रियों को लगभग 2,500 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी, जिसमें आरामदायक बसों की व्यवस्था की गई है। वाणिज्य एवं परिवहन विभाग की सचिव उषा पाढी ने बताया कि यात्रियों को 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया देना होगा, जिसमें भोजन भी शामिल रहेगा। ओएसआरटीसी ने महाकुंभ मेला स्थल पर तंबू की व्यवस्था भी की है।
ओडिशा के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री विभूति जेना ने कहा कि राज्य सरकार महाकुंभ मेला समाप्त होने के बाद भी ऐसी बस सेवाएं जारी रखने की योजना बना रही है, जिससे तीर्थयात्रियों को अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, वृंदावन, श्री महाकालेश्वर मंदिर और तिरुपति जैसे धार्मिक स्थलों तक पहुंचाया जा सके।