ओम पकाश चौटाला हरियाणा की राजनीति का एक ऐसा नाम जिसे शायद ही कोई राजनीतिक व्यक्ति जो हरियाणा की राजनीति से जुड़ा है या थोड़ा बहुत भी जानता वो ओम प्रकाश चौटाला को न जानता हो ऐसा हो ही नहीं सकता । हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रह चुके ओम प्रकाश चौटाला का आज शुक्रवार 20 दिसम्बर 2024 को निधन हो चुका है । ऐसे में उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य जो जनता के बीच आने जरूरी है उनपर बात करेंगे । लेकिन उससे पहले बात दें 89 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. उन्हें सांस लेने में थोड़ी तकलीफ थी और गुरुग्राम के मैदांता अस्पताल में सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर उनका निधन हो गया.
ओम प्रकाश चौटाला के पिता ताऊ देवी लाल भी हरियाणा के सीएम रहे थे । जिसके बाद इनेलो सुप्रीम के बड़े नेता बने हुमारे ओम प्रकाश चौटाला
जानकारी के लिए ये भी बात दें की ओम प्रकाश चौटाला को टीचर भर्ती घोटाले में जेल भी जाना पड़ा था ।
यही नहीं ओम प्रकाश चौटाला को आय से अधिक संपति मामले में भी उन्हें सजा हुई थी।
साल 1993 से लेकर 2006 तक उनकी संपति आय से अधिक मिली थी ।
ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला को तीन अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ जाली दस्तावेजों का उपयोग करके राज्य में तीन हजार से अधिक शिक्षकों की शिक्षकों की अवैध रूप से भर्ती करने के आरोप में सीबीआई की विशेष अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई थी ।
1989 में ओमप्रकाश चौटाला पहली बार मुख्यमंत्री बने
ओमप्रकाश चौटाला के दो बेटेः अजय और अभय चौटाला.
हरियाणा सरकार का बड़ा एलान, तीन दिन का राजकीय शोक और एक दिन की रहेगी छुट्टी; कल अंतिम संस्कार