Monday, December 23, 2024
13.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeBUSINESS News in hindi - DeshrojanaAmazon Great Indian Festival Sale : बस इतनी कीमत पर पाएं ...

Amazon Great Indian Festival Sale : बस इतनी कीमत पर पाएं OnePlus 11R फोन, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

Google News
Google News

- Advertisement -

आने वाली 8 अक्टूबर से Amazon Great Indian Festival sale शुरू होने वाली है फेस्टिव सीजन की शुरुआत होते ही साइट पर कई 5G फोन पर भारी छूट मिलने वाली है जिनमें OnePlus 11R भी शामिल है।

जिन लोगों को अमेज़न पर Festive season की सेल का इंतज़ार था अब उनका इंतज़ार ख़त्म होने वाला है। 8 अक्टूबर से Amazon Great Indian Festival sale शुरू होने वाली है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कई 5G फोन पर भारी छूट मिल रही है। साइट ने अधिकांश डील्स का खुलासा कर दिया है। उनमें से एक शानदार वनप्लस 11आर भी है। जिस पर अमेज़न भारी छूट दें रहा है। चलिए जानते है अमेज़न पर वनप्लस 11आर कितनी कीमत पर मिलेगा, क्या यह आपके बजट में FIT बैठेगा?

क्या है डील प्राइस


अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में वनप्लस 11आर 39,999 रुपये की कीमत में लिस्टेड किया गया है। जिसमें 3,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी मिलेगा। इस कूपन का Option OnePlus 11R अमेज़न सेल पेज पर दिखाई देगा। साइट पर जब आप Payment करने जाएंगे तो डिस्काउंट के बाद वाले Prices Show होंगे। इस कूपन के इस्तेमाल से, आपको कीमत घट कर मिलेगी जिसकी वजह से आपको यह OnePlus 11R 36,999 रुपये की कीमत पर शो होगा।

इसके अलावा SBI बैंक कार्ड पर आपको अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट भी मिलेगी जिसके बाद इस वनप्लस 11आर की कीमत 34,999 रुपये हो जाएगी। इससे अच्छा मौका आपको फिर नहीं मिलेगा। तो सोचिए मत लेने की प्लानिंग शुरू कर दीजिए।

क्यों चुनें OnePlus 11R

जिन लोगों को flagship-level performance और faster charging support चाहिए उनके लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। इसके अलावा यह Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 chipset, 100W fast charging support, और 5,000mAh battery जैसे स्मार्ट फंक्शन्स के साथ आता है।



इसमें आपको curved display मिलती है। जिससे आप अपनी नज़रें नहीं हटा पाएंगे इसकी डिस्प्ले sleek and slim है। इसमें stereo speakers है और यह device Android 13 OS पर चलता है। OnePlus 11R में display fingerprint sensor biometric authentication का शानदार Feature मिलता है।


- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments