Tuesday, April 15, 2025
28.5 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeBUSINESS News in hindi - Deshrojanaoyo couples:ओयो में अविवाहित जोड़ों के लिए 'NO ENTRY'!

oyo couples:ओयो में अविवाहित जोड़ों के लिए ‘NO ENTRY’!

Google News
Google News

- Advertisement -

यात्रा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ओयो ने अब(oyo couples:) मेरठ से शुरुआत करते हुए अपने भागीदार होटलों में एक नई ‘चेक-इन’ नीति लागू की है। इस नीति के अनुसार, अविवाहित जोड़ों को होटल में चेक-इन की अनुमति नहीं दी जाएगी और केवल पति-पत्नी ही होटल में कमरे के लिए बुकिंग कर सकेंगे। संशोधित नीति के तहत, जोड़ों को चेक-इन के दौरान अपने रिश्ते का वैध प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए कहा जाएगा, जिसमें ऑनलाइन बुकिंग भी शामिल है।

कंपनी ने (oyo couples:)अपने भागीदार होटलों को यह निर्देश दिया है कि वे स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलताओं का ध्यान रखते हुए विवेक के आधार पर अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार कर सकते हैं। ओयो ने मेरठ में अपने भागीदार होटलों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इस नीति का पालन तुरंत प्रभाव से किया जाए।

यह बदलाव ओयो की नीति में पहले से मिली जमीनी प्रतिक्रिया के आधार पर किया गया है। कंपनी इस नीति को अन्य शहरों में भी लागू कर सकती है, क्योंकि मेरठ के अलावा अन्य शहरों के निवासियों ने भी अविवाहित जोड़ों को चेक-इन करने की अनुमति न देने की मांग की थी।

ओयो के उत्तर भारत के क्षेत्र प्रमुख पावस शर्मा ने कहा, “हम सुरक्षित और जिम्मेदार आतिथ्य प्रथाओं को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, लेकिन इन बाजारों में कानून प्रवर्तन और नागरिक समाज समूहों की बातों को सुनना और उनके साथ काम करना हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी समय-समय पर इस नीति की समीक्षा करती रहेगी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments