पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) अपने खेल से ज्यादा हरकतों के लिए चर्चा में रहता है। कभी खुद से ट्रक में बैग रखने का विडियो वायरल होता है। तो, कभी क्रिकेटरों की ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों से बहस की विडियो सामने आती है। अब एक ऐसा ही विडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो में शादाब खान को उनके साथी चोट लगने के बाद कंधे पर ले जा रहे हैं। इस विडियो को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का मजाक बनाया जा रहा है।
क्या है Pakistan Cricket का पूरा मामला
दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan Cricket ) के ऑलराउंडर शादाब खान नेशनल टी-20 कप के दौरान चोटिल हो गए। रावलपिंडी की कप्तानी करने वाले शादाब सियालकोट के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे। इस दौरान उन्हें ले जाने के लिए स्ट्रेचर मैदान पर नहीं आया। शादाब को साथी खिलाड़ी ने कंधे पर उठाकर ड्रेसिंग रूम तक पहुंचाया। जैसे ही सोशल मीडिया पर इसका विडियो सामने आया, प्रशंसक पीसीबी पर टूट पड़े। लोग मूलभूत सुविधाओं की कमी के लिए पाकिस्तान बोर्ड को जमकर कोस रहे हैं।
फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए शादाब
शादाब ने मैच में दो ओवर गेंदबाजी की। वह क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गए। पाकिस्तान सुपर लीग (PCL) में शादाब खान की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड ने उनकी चोट पर बयान जारी किया है। उसने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ”शादाब खान नेशनल टी20 कप में शानदार गेंदबाजी कर रहे थे और मैदान से बाहर जाने से पहले उन्होंने दो ओवर में केवल सात रन दिए। फील्डिंग के दौरान उनका टखना मुड़ गया। उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।”
मैच का क्या रहा रिजल्ट
रावलपिंडी और सियालकोट के बीच यह मैच कराची में खेला गया। शादाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सियालकोट ने 20 ओवर में दो विकेट पर 163 रन बनाए। उसके लिए कप्तान शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा नाबाद 84 रन बनाए। उन्होंने 56 गेंद की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। आशिर महमूद ने 52 गेंद पर नाबाद 72 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए। रावलपिंडी ने 18.4 ओवर में सात विकेट पर 167 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। उसके लिए यासिर खान ने 52 गेंद पर नाबाद 87 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और सात छक्के लगाए।