Wednesday, January 15, 2025
8.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTPalwal: निशुल्क आयुष चिकित्सा कैंप का आयोजन

Palwal: निशुल्क आयुष चिकित्सा कैंप का आयोजन

Google News
Google News

- Advertisement -

राष्ट्रीय आयुष मिशन के तत्वावधान में आयुष विभाग पलवल(Palwal: ) द्वारा गांव जनौली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क आयुष चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. संजीव कुमार तोमर,सरपंच प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह,प्रधानाचार्य नेमीचंद शांडिल्य ने रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथियों का फूल माला डालकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रियंका रानी,डॉ. मोहम्मद इरफान,डॉ मोहम्मद गुलफाम,डॉ.शुमाइला अंजुम सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ.संजीव तोमर ने बताया कि महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा डॉ. अंशज सिंह के निर्देशानुसार तथा जिला उपायुक्त पलवल के मार्गदर्शन में आयुष विभाग पलवल द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन के तत्वाधान में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) गांव जनौली में वृद्धजनों के लिए दो दिवसीय निशुल्क आयुष चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया।

Palwal: योग परामर्श दिया गया

शिविर में वृद्ध लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच की गई। निशुल्क योग परामर्श दिया गया। डॉ. मोहम्मद इरफान ने बताया कि आयुष विभाग के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा वृद्धजनों को दिनचर्या,ऋतु अनुसार रहने तथा आहार के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिविर में वृद्धजनों को निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। आयुर्वेदिक यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के अनुसार पौष्टिक आहार लेना चाहिए। भोजन के बाद भारी कार्य या व्यायाम करने से बचना चाहिए। शांत चित्त से आहार में मन लगाकर खाएं। भूख लगने पर ही खाना खाना चाहिए। अति मात्रा में आहार सेवन न करें।

बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई

ग्रामीण बिशन सिंह ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा 60 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। बुजुर्गों के जोड़ों में दर्द,शरीर व पैर में सूजन,गैस या कब्ज सहित अन्य बीमारियों के बारे में परामर्श दिया गया है। आयुष विभाग के डॉक्टरों की तरफ से यह अच्छा प्रयास किया गया है। बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच से बीमारियों का समय पर पता चल जाता है। सेंटर से दवाइयां लेकर समय पर इलाज हो जाता है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर अब कसेगा शिकंजा

संजय मग्गूसरकार किसी भी दल की हो, उसका कामकाज अधिकारियों के भरोसे ही चलता है। मंत्री, विधायक या सांसद निर्देश देते हैं और अधिकारी...

Recent Comments