रसूलपुर रोड़ पर स्थित केसीएम ओम इंटरनेशनल स्कूल में तुलसी पूजा और क्रिसमस डे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में स्कूल के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तुलसी पूजा के अवसर पर, विद्यालय परिसर को पारंपरिक ढंग से सजाया गया। छात्रों ने तुलसी के पौधे की पूजा की और उसके महत्त्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। पूजा के दौरान तुलसी जी की आरती का उच्चारण किया गया । इसके बाद, क्रिसमस डे का उत्सव भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कक्षा KG – दूसरी के कुछ विद्यार्थी रेड कलर डे पर सांता क्लॉज बनकर आए व उन्होंने अनेक प्रकार की नृत्य प्रस्तुति द्वारा सबको प्रफुल्लित व उत्साह वर्धन किया । इस अवसर पर कुछ विद्यार्थी लाल रंग के परिधान पहनकर आए । उन्होंने अपनी – अपनी प्रस्तुती में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने नृत्य, गायन और नाटक प्रस्तुत किए। क्रिसमस कैरोल्स गाए गए और बच्चों को उपहार भी वितरित किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने छात्रों को तुलसी पूजा और क्रिसमस के महत्त्व के बारे में बताया और सभी को इन त्योहारों की शुभकामनाएं दीं। इस आयोजन ने सभी के दिलों में एकता, प्रेम और खुशी का संचार किया।
के.सी.एम. ओम इंटरनेशनल स्कूल में तुलसी पूजा और क्रिसमस डे का आयोजन
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES