जिला नागरिक अस्पताल पलवल(Palwal : ) के परिसर में एनएचएम कर्मचारी संघ व भारतीय मजदूर संघ के़ सांझा मोर्चा के बेनर तले जिला पलवल के एनएचएम कर्मचारियों द्वारा नौवें दिन भी अपनी मांगों को लेकर जिला कार्यकारिणी पूर्व प्रधान सतपाल डागर की अध्यक्षता में हड़ताल की गई।
Palwal : मरीजों को नहीं मिल पा रही हैं स्वास्थ्य सेवाएःडागर
मंच संचालन डॉ चन्द्रमणि द्वारा किया गया। सतपाल डागर ने कहा कि कल फार्मेसी एसोसिएशन के प्रधान देवेन्द्र तेवतिया के नेतृत्व में सुनील तंवर व अनूप उल्यान द्वारा एनएचएम कर्मचारियों को समर्थन दिया गया था। उन्होंने बताया कि मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों की मुख्य मांगे सेवा नियमों में संशोधन करना, सातवां वेतन आयोग लागू करना तथा नियमितीकरण की पॉलिसी बनाकर नियमित करना है। उन्होंने बताया कि कल जिला प्रधान नेपाल डागर,सतपाल डागर व नरवीर डागर द्वारा जिला नागरिक अस्पताल पलवल धरना स्थल पर एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ सचिन खटाना, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रिहान रज़ा व प्रदेश महासचिव हरिराज के पहुंचने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत व सम्मान किया गया। महासचिव हरिराज ने कर्मचारियों को आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में अवगत कराया।
कर्मचारियों को नियमित करने की मांग
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रिहान रज़ा ने बताया कि अब हरियाणा सरकार व उच्च पदाधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि वह उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करेंगे और नियमितीकरण की पॉलिसी बनाकर नियमित किया जाए। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ सचिन खटाना ने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों द्वारा 25 वर्षों से दी जा रही सेवाओं को ध्यान में रखते हुए व 2013-14 की पीआईपी में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पॉलिसी बनाकर नियमित किया जाए। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डॉ रूप,डॉ साक्षी शर्मा, डॉ ओमप्रकाश, डॉ कंवर सिंह, डॉ लक्ष्मी,कविता, सतपाल डागर, पवन शर्मा, पवन कौशिक, पंकज दीक्षित,सुमेश देशवाल, विकास तेवतिया, रोहतास,मोहित, सावित्री व ओमवती आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/