Monday, March 10, 2025
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAसतवीर पटेल के पक्ष में हुई गुर्जर समाज की पंचायत, बैंसलात ने...

सतवीर पटेल के पक्ष में हुई गुर्जर समाज की पंचायत, बैंसलात ने की भाजपा से मांग

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोजाना ब्यूरो, पलवल – विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके साथ-साथ ही पाल, गोत्र व समाज के विभिन्न प्रमुख लोगों ने बैठक व पंचायतों के दौर भी शुरू कर दिए हैं। इसी संदर्भ में रविवार को बैंसलात के बड़े गांव बडौली में एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में भाजपा से मांग की गई कि पलवल विधानसभा क्षेत्र का टिकट गुर्जर समाज को दिया जाए। पंचायत में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंधित प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सतबीर पटेल को समर्थन दिया गया।

पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि अगर पार्टी टिकट न दे तो फिर बैंसलात अपने समर्थन से सतबीर पटेल (Satveer Patel) को अपना कैंडिडेट बनाकर चुनाव मैदान में उतारे। पंचायत की अध्यक्षता दादा बाबू बैंसला ने की व संचालन मास्टर विनोद बैसला ने किया।

पंचायत में अपनी बात रखते हुए सतवीर पटेल (Satveer Patel) ने कहा कि बस्ती माता ने जैसे एकमत होकर मुझे आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया है और भरी पंचायत में मुझ पर विश्वास जताया है मैं सभी का सुक्रिया अदा करना चाहता हूँ और आप सभी को आश्वासन देता हूँ, कि मैं अपना काम पूरी ईमानदारी से करूंगा क्यूंकि राजनीती में ईमानदारी बहुत नीचे पायदान पर चली जाती है लेकिन मैं पूरी बस्ती माता को विश्वास दिलाता हूँ कि मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा और जो लोग मुझे जानते है मेरे संपर्क में है वह जानते है कि मैंने कभी ईमान को बिकने नहीं दिया। सतवीर पटेल ने लोगों से आग्रह किया कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में बेसलात क्षेत्र में जिसमें सभी छतीस बिरादिरी मौजूद है भाजपा का समर्थन किया उसी तरह आगे आने वाले चुनावों में भी अपना साथ बनाएं रखें। मुझे उम्मीद है कि पार्टी टिकट देकर मुझे आपकी सेवा करने का मौका जरूर देगी।

पंचायत में मुख्य रूप से इंद्र प्रधान, श्यामवीर सरपंच, ज्ञानचंद उर्फ ज्ञानी, करण बाबा, छत्रपाल थानेदार, ओम पंडित जी, रामवीर चेयरमैन, मास्टर ओमपाल, महेंद्र भगत जी, गिर्राज पहलवान, मास्टर गजराज, मास्टर साहब राम, राजेंद्र मैनेजर, राजेश बैसला, एडवोकेट मनदीप बैसला, अनिल कुमार, जेपी बोहरा सहित बड़ी संख्या में बैंसलात पाल के पंच व अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें :https://deshrojana.com

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

स्वभाव में साम्यता की वजह से पुतिन की ओर झुके ट्रंप?

संजय मग्गूराष्ट्रपति चुनाव के दौरान जनता के बीच दिए गए ‘अमेरिका फर्स्ट’ नारे को लागू करने में डोनाल्ड ट्रंप पूरी शिद्दत से जुट गए...

छोटी मुसीबत को किसान ने बड़ी समझा

बोधिवृक्षअशोक मिश्रजब तक किसी समस्या का सामना न किया जाए, तब तक वह बहुत बड़ी लगती है। सामना किया जाए, तो लगता है कि...

Recent Comments