संसद (parliament news:)के शीतकालीन सत्र में जारी गतिरोध मंगलवार को समाप्त हो सकता है, क्योंकि सरकार ने संविधान पर चर्चा की तिथि की घोषणा करने पर सहमति जताई है।
जानकारी(parliament news:) के मुताबिक, सरकार संसद में संविधान पर चर्चा की तिथि आज शाम को घोषित कर सकती है। लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में भी इस विषय पर चर्चा हुई है। विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, “सरकार संविधान पर चर्चा की तिथि की घोषणा के लिए सहमत हो गई है, और संभावना है कि इसे आज शाम तक घोषित कर दिया जाए। ऐसा होने पर मंगलवार से संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सकती है।”
चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी को संभल हिंसा का मुद्दा और तृणमूल कांग्रेस को बांग्लादेश से संबंधित मुद्दा उठाने का मौका मिल सकता है। 25 नवंबर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र में अब तक गतिरोध बना हुआ है। कांग्रेस सदस्य अदाणी समूह से जुड़े मामले को उठा रहे हैं, जबकि सपा सांसद संभल हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।