रेवाड़ी के कांग्रेस नेता महाबीर मसानी ने कहा कि धार्मिक आयोजन में शामिल होने से मन को शांति मिलती है , इसलिए हर इंसान को ऐसे कार्यक्रमों में आगे बढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। वह आज हलवाई एवं क्रॉकरी यूनियन की ओर से यहां रेवाड़ी-पटौदी रोड पर प्लाईओवर के नीचे लगाए गए कावड़ शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव का पवित्र माह कहलाता है। पिछले दो दशक से भी अधिक समय से अब लाखों लोग हरिद्वार व गंगोत्री से कावड़ लाकर शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक भी करने लगे है । कांवड़िये धूप, गर्मी व बरसात में पैदल चलकर अपने गंतव्य पर पहुंचते है, इसलिए उनकी सेवा के लिए भक्तजन शिविरों का भी आयोजन करते है । ऐसा ही शिविर हलवाई और क्रॉकरी यूनियन ने लगाया है, जो उनकी तरफ से एक बेहतर कदम है। कांवड़ियों की सेवा करने से इंसान पुण्य का भागी बनता है। उन्होंने यूनियन के सभी सदस्यों को शिविर लगाने के लिए बधाई दी और उनसे आग्रह भी किया कि वे हमेशा इस प्रकार के धार्मिक कार्यों में आगे रहे ।
इससे पहले महाबीर मसानी ने शिविर में ही रखी गई भगवान शिव की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर पूजा अर्चना की। यूनियन की तरफ से महाबीर मसानी को भगवान शिव व माता पार्वती का चित्र भेंट किया गया। इस मौके पर मुख्यरूप से हलवाई यूनियन के प्रधान राधे श्याम शर्मा, क्रॉकरी यूनियन के प्रधान राजेश यादव, गार्डन प्रधान सुभाष यादव, पवन शर्मा, राजेंद्र ठेकेदार, प्रवीण, रोशन, रोहित, सुनील भाड़ावास, अर्पित कैटर्स, कुलदीप, काली हलवाई, नरूला हलवाई, बॉबी सैनी, राजकुमार दुआ, लाजपत, व संदीप यादव उपस्थित थे।