रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है। अब ऐसे में कुछ बहन अपने भाई के घर राखी बांधने के लिए नहीं पहुंच पाती, तो वहीं कुछ भाई अपनी बहन से राखी नहीं बंधवा पाते। उनके लिए अब एक अच्छी खबर है। डाकघर की व्हाट्सएप के जरिए आप राखी भेज सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की पटियाला डिवीजन के सुपरहिट एंड प्रभात गोयल ने बताया कि व्हाट्सएप से भेजें राखी उनका पायलट प्रोजेक्ट है। पोस्ट ऑफिस में यह मुहिम शुरू की है कि जो बहन अपने भाई को रक्षाबंधन में राखी नहीं भेज पाती वह पोस्ट ऑफिस व्हाट्सएप के माध्यम से राखी सिलेक्ट करने के बाद उनके पते पर पहुंचा सकते हैं। ग्रह को ऑनलाइन राखी भेजने की पेमेंट करनी होगी।
इंडिया पोस्ट पटियाला हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर 98 75 92 722 पर टेक्स्ट मैसेज करें। कैटलॉग लिंक खुद रिसीव होगा। जो राखी लिस्ट में उपलब्ध है उनमें से कोई भी डिजाइन चुनकर कार्ड में सेव कर ले और जिसे भी भेजना है उसका नाम और नंबर लिखकर पेमेंट करें। राखी बताए हुए पत्ते पर पहुंच जाएगी।