प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह स्पष्ट कर दिया, कि बीजेपी राजस्थान में किस चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। इस मौके पर मोदी ने कांग्रेस के साथ-साथ अशोक गहलोत पर भी जमकर निशाना साधा।
राजस्थान में सीएम फेस चर्चाओं का मुख्य केंद्र बना हुआ है जिसे लेकर लगातार अटकलें जारी है लेकिन आज चित्तौड़गढ़ में मोदी ने इस पर से पर्दा हटा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि बीजेपी किसी के चेहरे पर नहीं बल्कि कमल के निशान पर चुनाव लड़ेगी।
मोदी ने कहा, कि हमारा सिर्फ एक ही चुनाव चिन्ह है और वो है कमल। इस कमल को ही भारी बहुमत से जिताना है। हमारा उम्मीदवार और उम्मीद दोनों कमल है कमल खिलाना है भाजपा को जिताना है। इस तरह मोदी ने लंबे समय से चल रहें राजस्थान सीएम फेस को लेकर सवालों का जवाब दिया।
गहलोत पर गरजे मोदी
अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने अशोक गहलोत को खूब-खरी खोटी सुनाई। मोदी ने कहा, कि एक तरफ जहाँ गहलोत जी अपनी कुर्सी बचाने में लगे थे वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में जुटी थी, गहलोत जी को सोते जागते, उठते-बैठते बस मुख्यमंत्री की कुर्सी के ही ख्याल आते है। मोदी बोले, यह लोग जनता की समस्याओं को छोड़कर अपने बेटे को कैसे आगे लाना है और दूसरे को कैसे पीछे करना है बस इसी में लगे रहते है।
हर घर पक्का करने की गारंटी
जनसभा के दौरान मोदी ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा, राजस्थान में चाहे कोई गरीब हो, दलित, पिछड़े या आदिवासी परिवार से हो मैं गारंटी देता हूँ, कि हर गरीब की छत पक्की होगी। अबतक 4 करोड़ गरीब लोगों के सिर पर पक्की छत का सहारा दिया है जिनका रह गया है उनके लिए भी काम जारी है और यह मोदी का वादा है, कि जल्द ही गांव के हर गरीब के पास पक्की छत होगी।