Ramlala Pran Pratishtha: आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। प्रभु श्रीराम (Shree Ram) अपनी नगरी अयोध्या (Ayodhya) में विराजमान होकर अब अपने भक्तों को जल्द ही दर्शन देने वाले है प्रधानमंत्री मोदी का काफिला भी अयोध्या की पावन धरती पर कदम रख चूका है।
आज वो दिन है जब रामलला की मूर्ति अपने सही स्थान पर विराजमान होगी। देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया बेसब्री से इस पल के इंतजार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से रामलला की प्रतिमा उनके सही स्थान पर विराजमान करेंगे। इस अवसर पर पूरी अयोध्या नगरी को फूलों की झाड़ियों से सजा दिया गया है।