रेवाड़ी में ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालों को अब सावधान हो जाना चाहिए क्यूंकि पुलिस का डंडा ऐसे लोगों के सिर पर चालान के रूप में पड़ना शुरू हो गया है। यातायात पुलिस ने आज चलाए गए लेन ड्राइविंग व रांग साईड ड्राइविंग करने वालों को सबक सिखाने के लिए उनके चालान किए। पुलिस के अनुसार आज रोंग साईड चलाने वाले 46 तथा लेन ड्राइविंग की अवहेलना करने वाले 28 लोगों के चालान किए गए है ।
हर दिन होने वाली सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से कई जागरूकता कैंप लगाए जाते है। लोगों को जहां हेलमेट पहनने की सीख दी जा चुकी है, वहीं यातायात नियमों का पालन करते हुए ड्राइविंग करने का पाठ भी पढ़ाया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद दुर्घटनाएं ज़्यादा ही हो रही है। ऐसी ही दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अब पुलिस ने चालकों को जागरूक करने के लिए लेन ड्राइविंग व सही दिशा में गाड़ी चलाने का पाठ सिखाने के लिए नया तरीका अपनाया है। यह तरीका है कि रॉन्ग साईड गाड़ी चलाने तथा लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने वालों के चालान किए जाएंगे । आज चलाए गए इस अभियान के तहत पुलिस हाईवे पर पहुंची तथा यातायात नियमों का उल्लंघन कर गाड़ी चलाने वालों के चालान काटे। पुलिस के अनुसार चैकिंग के दौरान उन्होंने जहां रॉन्ग साईड चलाने वाले 46 चालकों के चालान काटे, वहीं लेन ड्राइविंग की अवहेलना करने वाले 28 लोगों के भी चालान किए।
एसपी ने दिए थे अधीनस्थ अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश
पुलिस अध्यक्ष दीपक सहारण ने अपने अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि वह चालकों से ट्रैफ़िक नियमों का पालन करवाएं , ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए थे कि वे मोटर वाहन अधिनियम के तहत यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक भारी वाहन व गति प्रतिबंधित वाहन अपनी निर्धारित गति सीमा में बाई लेन में चले, ताकि ओवरटेक करते समय चालक को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और वह दुर्घटना से भी बच सके। इसी के साथ उन्होंने ये भी निर्देश दिए थे कि ऐसे चालकों को सबक सिखाने के लिए उनके चालान भी करें। उन्होंने कहा कि चालक की थोड़ी सी जल्दी बड़ा नुकसान का कारण बन सकती है।