Monday, October 7, 2024
29.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTPrayagraj Prasad : प्रयागराज के प्रमुख मंदिरों में बाहरी मिठाई प्रसाद पर...

Prayagraj Prasad : प्रयागराज के प्रमुख मंदिरों में बाहरी मिठाई प्रसाद पर रोक

Google News
Google News

- Advertisement -

तिरुपति बालाजी मंदिर में अशुद्ध प्रसाद(Prayagraj Prasad : ) चढ़ाए जाने के विवाद के बीच, प्रयागराज के प्रमुख मंदिरों में भी बाहर से मिठाई प्रसाद जैसे लड्डू, पेड़े आदि लाने पर रोक लगा दी गई है। इन मंदिरों के महंतों ने भक्तों से फिलहाल प्रसाद के रूप में नारियल, इलायची दाना, सूखे मेवे आदि चढ़ाने का आग्रह किया है क्योंकि ये शुद्ध होते हैं और इनमें मिलावट की आशंका नहीं होती है।

Prayagraj Prasad : बाहर से मिष्ठान प्रसाद लाने पर रोक

अलोप शंकरी देवी मंदिर के मुख्य संरक्षक और श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव यमुना पुरी महाराज ने कहा, “52 शक्तिपीठों में से एक अलोप शंकरी देवी मंदिर में संपूर्ण भारत से श्रद्धालु आते हैं। फिलहाल श्रद्धालुओं के बाहर से मिष्ठान प्रसाद लाने पर रोक लगाई गई है।” उन्होंने कहा, “मंदिर का सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा होने के बाद, हम जांच एजेंसी से जांच की व्यवस्था करके मिष्ठान प्रसाद बनवाएंगे और मंदिर परिसर के भीतर ही न्यूनतम मूल्य पर शुद्ध प्रसाद उपलब्ध कराएंगे।”

लड्डू-पेड़े की जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा गया

संगम तट पर स्थित बड़े हनुमान मंदिर के संरक्षक और श्रीमठ बाघंबरी गद्दी के महंत बलबीर गिरि जी महाराज ने कहा, “मंदिर का कॉरिडोर निर्माण पूरा होने के बाद, श्री बड़े हनुमान मंदिर के लिए लड्डू-पेड़े का प्रसाद मंदिर प्रबंधन स्वयं बनवाएगा।” यमुना तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्रीधरानंद ब्रह्मचारी जी महाराज ने कहा, “तिरुपति विवाद के बाद हमने मनकामेश्वर मंदिर में बाहर से प्रसाद लाने पर रोक लगा दी है। हमने मंदिर के बाहर लगी दुकानों में उपलब्ध लड्डू-पेड़े की जांच कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा है।” उन्होंने कहा, “जब तक जांच में मिष्ठान की शुद्धता स्पष्ट नहीं हो जाती, इन्हें मंदिर में चढ़ाने की अनुमति नहीं होगी। हम लोग वैसे भी मिठाई से ज्यादा फलों पर विश्वास करते हैं।”

मिष्ठान प्रसाद देवी को भोग नहीं लगाया जाएगा

प्रयागराज की प्रसिद्ध ललिता देवी मंदिर के मुख्य पुजारी शिव मूरत मिश्र ने कहा, “हमारे मंदिर प्रबंधन की बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर में मिष्ठान प्रसाद देवी को भोग नहीं लगाया जाएगा, बल्कि भक्तों से नारियल, फल, सूखे मेवे, इलायची दाना आदि चढ़ाने का आग्रह किया गया है।” उन्होंने कहा कि भविष्य में योजना है कि मंदिर परिसर में ही दुकानें खोली जाएं जहां भक्तों को शुद्ध मिष्ठान प्रसाद उपलब्ध हो।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

JAI RAM RAMESH: कांग्रेस ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर मंडराते तीन काले बादलों की चेतावनी दी

कांग्रेस ने रविवार को कहा(JAI RAM RAMESH: ) कि पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में "बेहद हानिकारक आर्थिक रुझान" देखे गए हैं। कांग्रेस...

NIA ने जम्मू-कश्मीर समेत पांच राज्यों में की छापेमारी, जैश आतंकी गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश...

HR EXIT POLLS: जानिए एग्जिट पोल को लेकर हरियाणा के नेताओं ने क्या कहा

हरियाणा में कांग्रेस की एक दशक बाद मजबूत वापसी के लिए निकाले गए एग्जिट पोल(HR EXIT POLLS: ) के बाद, भाजपा के उम्मीदवार अनिल...

Recent Comments