चीन से शुरू हुआ hmpv virus का कहर अब हिंदुस्तान की ओर बढ़ चुका है, लंबे समय तक कोरोना बीमारी से जूझने के बाद अब एक बार फिर से एक ने वायरस ने पूरी दुनिया को हिय डाल है । आज हम बात करेंगे इस वायरस से होने वाली पारेशनीय ,पहचान और आखिर इससे बचाव कैसे करें इस बारे में बात करेंगे । लेकिन उससे पहले आपको बात दें की भारत में इस वायरस ने दस्तक दे दी है और लोगों में फैलना शुरू हो गया इसलिए इससे बचने के उपाय ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें क्योंकि चीन तो सुधरेगा नहीं हमे ही इससे बचाव करना होगा ।
देखिए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बीमारी के दौरान इंसान के फेफड़ों में प्रभाव पड़ता है और सांस लेने में काफी परेशानी भी होती है । जिसकी वजह से इस बीमारी को मनुष्य के लिए सहन करना काफी मुश्किल है। किसी भी संक्रमित व्यक्ति के प्रभाव में आने से आप इसकी चपेट में आ सकते है । आइए अब जानते है की आप इस वायरस स कैसे अपना और अपने अपनों का बनचाव कर सकते है ।
जिस चीज का इंतजार आप कर रहे थे वो अब यहाँ से शुरु हो चुकी है । दरअसल , इस वायरस की पहचान है की आपको खासी होगी, जुखाम होगा , बुखार ,गले में खराश नाक का बहना और नाक बंद होना इसके मुख्य कारण है । इस बीमारी से बचाव के लिए फिलहाल में कोई भी पक्का उपाय नहीं निकल लेकिन जिसको इस बीमारी का ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है उन्हे आक्सिजन थेरपी लेनी पढ़ रही है इसलिए आप खुली हवा में सैर करें लेकिन लोगों के बीच जा कर नहीं । वहीं दूसरी ओर केवल सेहतमंद खान पान से ये बीमारी ठीक हो जाएगी । इसे लेकर मीडिया रेपोर्ट्स में भी विशेषज्ञों ने कहा की इससे घबराने की जरूरत नहीं है । अपने बच्चों को ध्यान इस बीमारी से बचने के लिए ज्यादा रखें ।
सर्दियों के दिनों में ये बीमारी एक बेहद बड़ा रूप ले सकती है जिसका प्रभाव जनता पर बहुत ज्यादा पड़ता है