देश रोज़ाना: हरियाणा में हर बार बाजार और धान की खरीद को लेकर सरकार और किसानों के बीच मनमुटाव देखा जाता है जिसको लेकर अबकी बार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सरकार से इन फसलों की खरीद की अनुमति मांगी है। 20 सितंबर से बाजरे की खरीद और 25 सितंबर से धान की खरीद के लिए अर्जी लगाई गई है। वहीं दूसरी ओर किसानों ने भी 15 सितंबर से धान की खरीद की मांग की है।
भारत सरकार ने 1 अक्टूबर से धान और बाजरे की खरीद के निर्देश दिए हैं लेकिन किसानों की स्थिति 1 अक्टूबर तक धान और बाजरे को अपने पास रखने की नहीं है इसलिए किसानों ने मांग रखी है कि उनकी खरीद महीने भर पहले ही शुरू कर दी जाए।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कहना है कि केंद्र सरकार के द्वारा फसलों के खरीद की अनुमति दी जाती है तो यह खरीद प्रक्रिया 1 अक्टूबर से पहले भी शुरू की जा सकती है। धान की खरीद नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग डिप्टी सीएम के पास है। हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जाएगी। राज्य में मक्का की खरीद 20 सितंबर से, मूंग की खरीद अक्टूबर से और धान की खरीद 1 दिसंबर से शुरू की जाएगी।
धान और बाजरे की खरीद के दौरान कई बार मंडियों में आगजनी की घटना भी देखी गई है। इस बार पहले से ही अग्निशमन वाहनों की तैनाती के साथ धान और बाजरे की खरीद फरौत की जाएगी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस बार अधिकारियों को पहले ही निर्देश दे दिए हैं कि खरीफ मार्केटिंग सीजन में फसलों की खरीद के लिए मंडियों में उचित प्रबंध किए जाने चाहिए।