Saturday, April 19, 2025
41.4 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeELECTIONpunjab election:पंजाब नगर निकाय चुनाव 21 दिसंबर को

punjab election:पंजाब नगर निकाय चुनाव 21 दिसंबर को

Google News
Google News

- Advertisement -

पंजाब में पांच (punjab election:)नगर निगमों और 44 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान 21 दिसंबर को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी। आयोग के अनुसार, नगर निकाय चुनावों के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त राज कमल चौधरी ने बताया कि पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान 21 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। उन्होंने यह भी बताया कि आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

पंजाब (punjab election:)के जिन पांच नगर निगमों के लिए चुनाव हो रहे हैं, वे हैं: अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा। चौधरी ने बताया कि नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू होगी और अंतिम तिथि 12 दिसंबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर होगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इन चुनावों में 37.32 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं, जिनमें 17.75 लाख महिलाएं और 204 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments