लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi: ) ने शुक्रवार को दावा किया कि सदन में चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद उनके खिलाफ ED की छापेमारी की तैयारी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह ईडी के लोगों का दिल खोलकर इंतजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें(ED) वह अपनी तरफ से चाय एवं बिस्कुट की पेशकश करेंगे।
Rahul Gandhi: ‘2इन 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा’
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट किया कि जाहिर है कि ‘2 इन 1’ को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का दिल खोलकर इंतजार कर रहा हूं। मेरी तरफ से चाय और बिस्कुट। इसी से जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भाजपा सरकार द्वारा राजनीतिक उत्पीड़न के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किए जाने पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।
Rahul Gandhi: ‘बजट में युवाओं, किसानों को नजरअंदाज किया गया’
राहुल गांधी ने सोमवार को बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए केंद्र सरकार पर हिंदुस्तान को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाने का आरोप लगाया था और कहा था कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा। उन्होंने यह दावा भी किया था कि इस बजट में चंद पूंजीपतियों के एकाधिकार और लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट करने वाले राजनीतिक एकाधिकार को मबजूती प्रदान की गई है, जबकि युवाओं, किसानों तथा मध्यम वर्ग को नजरअंदाज कर दिया गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि इंडिया गठबंधन सत्ता में आने पर जाति आधारित जनगणना कराएगा और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी भी देगा।
केंद्र सरकार के चक्रव्यूह में भी छह लोग
कांग्रेस नेता ने कहा था कि अभिमन्यु को छह लोगों ने मारा था। आज भी केंद्र सरकार में चक्रव्यूह के भीतर छह लोग हैं। आज भी छह लोग भारत को कंट्रोल करते हैं। ये लोग हैं- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/