कांग्रेस नेता सचिन (Rajasthan Pilot:)पायलट ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में उपचुनाव दो विचारधाराओं के बीच है और उनकी पार्टी सभी सात सीटों पर जीत दर्ज करेगी। पायलट दौसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “हमारा किसी से कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है। यह चुनाव किसी एक जाति या दूसरी जाति का नहीं बल्कि विचारधारा का चुनाव है। यह उपचुनाव साबित करेगा कि कौन दौसा की बेहतर सेवा कर सकता है।”
संवाददाताओं (Rajasthan Pilot:)से बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का है। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने दस वर्षों में लोगों से जो विश्वासघात किया है, उसे लोग देख रहे हैं। पिछले साल से उनकी सरकार ने राजस्थान में हमारी (कांग्रेस) सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है। घोषणा पत्र में किए गए खुद के वादों को वे (सत्तारूढ़ भाजपा) पूरा नहीं कर पा रहे हैं।”
पायलट ने कहा, “जनता जवाब मांगेगी। जनता को जवाब मांगने का अवसर चुनाव के माध्यम से मिलता है। इस चुनाव में एक संदेश जाएगा और हम भारी मतों से जीतेंगे।” उन्होंने कहा कि सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और मुझे विश्वास है कि भारी मतों से जीतेंगे। राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूम्बर और रामगढ़ सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।