देश रोज़ाना: यदि आप भी लंबे समय से अध्यापक बनना चाहते हैं तो यह एक सुनहरा अवसर है। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकल गई है। यह शिक्षक भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से प्रोविजनल लिस्ट जारी की गई है। इसके जरिए एक बार फिर सभी अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका दिया गया है।
शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 1 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है जिसमें 21 हज़ार पदों पर 1,986 अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया गया जिसमें 19,192 पद पर 17685 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ था, लेकिन अभी भी 1401अभ्यर्थियों की आवश्यकता है जिसके चलते फिर से भर्तियां निकाली गई।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में काफी कमियां देखने को मिल रही है जिसके चलते बोर्ड ने एक बार फिर अभ्यर्थियों की प्रोविजनल लिस्ट जारी की है जिसमें वह अगले 7 दिन तक अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई कर सकते हैं। यह सभी डॉक्यूमेंट कर्मचारी चयन बोर्ड मुख्यालय में वेरीफाई होंगे। इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है।