राजस्थान(rajasthan weather:) में सर्दी का असर धीरे-धीरे दिखने लगा है, जहां बीती रात फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार, बीती रात सीकर में तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 8.1 डिग्री, चूरू में 8.6 डिग्री, संगरिया और भीलवाड़ा में 9.7 डिग्री सेल्सियस, तथा करौली में 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
इसके अलावा, माउंट आबू (rajasthan weather:)में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान की बात करें तो बीते चौबीस घंटे में बाड़मेर में यह 31.9 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य में मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहा, हालांकि कई स्थानों पर हल्की धुंध छाने लगी है।