राजस्थान(Rajsthan borewell:) के कोटपूतली जिले के सरुंड थाना क्षेत्र में सोमवार को 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची को सुरक्षित निकालने के प्रयास मंगलवार को भी युद्धस्तर पर जारी रहे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। थानाधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें बच्ची को सुरक्षित निकालने के प्रयास में जुटी हुई हैं।
एनडीआरएफ (Rajsthan borewell:)के सीनियर कमांडेंट योगेश मीणा ने बताया, “रिंग रॉड और अंब्रेला तकनीक से बच्ची को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालने में विफल होने के बाद मंगलवार को उसे एल बैंड (लोहे की प्लेट से बना देसी जुगाड़) से खींचने का प्रयास किया जा रहा है।”
कोटपूतली जिले के सरुंड थाना क्षेत्र में कितरपुरा इलाके में भूपेंद्र चौधरी नामक व्यक्ति के खेत में उसकी साढ़े तीन साल की बच्ची चेतना सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे फिसलकर बोरवेल में गिर गई थी। बच्ची की हरकतों को कैमरे में कैद किया गया और ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप उतारा गया।
दो सप्ताह पहले दौसा जिले में पांच साल का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया था। बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान 55 घंटे से ज्यादा चला था। हालांकि, जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक वह जिंदगी की जंग हार चुका था।