दिल थाम के बैठिये आज हम लेकर आएं हैं आपके लिए एक ऐसी खबर जिसे पढ़ने के बाद आप भी सोचेंगे की किसी के पास इतना पैसा भला कैसे हो सकता है। नॉएडा अथॉरिटी के निलंबित ओएसडी अधिकारी रवींद्र यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की गयी है. रवींद्र यादव के खिलाफ जांच के बाद आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया जिसकी जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी, जिसके बाद रवींद्र सिंह यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत उत्तर प्रदेश विजिलेंस डिपार्टमेंट ने एफआईआर दर्ज की थी।
देखिये यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा विकास प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी रह चुके रवींद्र सिंह यादव के नोएडा और इटावा स्थित ठिकानों पर विजिलेंस ने धावा बोला जिसके बाद कुछ ऐसे खुलासे हुए जिसको जानने के बाद जनता हैरान यह चुकी है।
उनके खिलाफ जब जांच हुई तो विजिलिअन्स की टीम ने पाया की ये तो अपनी आय से ज़्यादा सम्पति इकठ्ठा कर चुके है। जिसके बाद रवींद्र सिंह यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत यूपी विजिलेंस डिपार्टमेंट ने एफआईआर दर्ज की थी।
सर्च के दौरान नोएडा सेक्टर-47, स्थित उनके तीन मंजिला आवासीय परिसर से 60 लाख से अधिक के जेवर और 2.5 लाख कैश बरामद हुए. रवींद्र यादव के नोएडा वाले घर की वर्तमान कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है. घरे में लगे सामानों व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की अनुमानित कीमत 37 लाख रुपये है।