AI (Artificial intelligence) की पूरी दुनिया में धूम है। आज हर टेक्नोलॉजी में Artificial intelligence को तवज्जो दी जा रही है। अब देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम भी इस दिशा में कदम बढ़ा रही है। कंपनी जल्द ही BharatGTP के रूप में अपना जेनरेटिव AI बेस्ड चैटबोट तैयार करने में जुटी है।
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा है कि कंपनी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), बॉम्बे के साथ मिलकर ‘भारत-जीपीटी’ (BharatGTP) कार्यक्रम पेश करने की कोशिश में लगी है। इसके अलावा रिलायंस जियो टेलीविजन के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम भी लाने पर काम कर रही है। टेलीविजन ऑपरेटिंग सिस्टम की दिशा में कंपनी पिछले कुछ समय से काम कर रही है।
टेकफेस्ट में आकाश अंबानी का ऐलान
आकाश अंबानी ने आईआईटी बॉम्बे के ‘टेकफेस्ट’ को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी के लिए विकास का परिवेश तैयार करना महत्वपूर्ण है। ‘जियो 2.0’ मॉडल पर पहले से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि हम आईआईटी, बॉम्बे के साथ मिलकर भारत जीपीटी (BharatGTP) कार्यक्रम लाने की योजना पर काम कर रहे हैं। हालांकि अभी जेनरेटिव एआई (Artificial intelligence) और विशाल भाषाई मॉडलों के साथ शुरुआती काम ही हुआ है। अगला दशक इन एप्लिकेशन से ही परिभाषित होगा।
Artificial intelligence से हर क्षेत्र में बदलाव संभव
रिलायंस जियो के चेयरमैन ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial intelligence) उत्पादों एवं सेवाओं के हरेक क्षेत्र में बदलाव लेकर आएगी। एआई (AI) को सभी क्षेत्रों में लागू करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
जल्द ही कई नए प्रोडक्ट आएंगे
आईआईटी बॉम्बे के ‘टेकफेस्ट’ में आकाश अंबानी ने कहा कि जियो मीडिया क्षेत्र, वाणिज्य, संचार के अलावा उपकरणों के क्षेत्र में भी नए उत्पाद एवं सेवाएं लेकर आएगी। इसमें टेलीविजन के लिए जियो का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम लाने पर भी गंभीरता से काम चल रहा है। कंपनी 5जी निजी नेटवर्क की पेशकश को लेकर खासी उत्साहित है। इसमें किसी भी कंपनी को 5जी संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।