रेडियो जाकी सिमरन का घर में ही मिल लटका हुआ शव इसके बाद उनके फंस और उन्हे जानने वाले लोगों के बीच अभी भी शोक की लहर दौड़ रही है । पुलिस ने जांच पड़ताल कर ली ही है और शव का पोस्ट मार्टम कर परिवार वालों को शव सौंप दिया है । आपको बात दें की सिमरन मुख्य रूम से जम्मू कश्मीर की रहने वाली थी । उनकी इस खबर के आने के बाद पूरे रेडियो संचालक जगत और उनके फंस शॉक में है ।
हरियाणा के गुड़गाँव में काम कर रही सिमरन ने गुड़गाँव सेक्टर 47 स्थित अपने किराए के घर में फांसी के फंदे से कथित तौर पर अपनी जान दे दी । जानकारी के मुताबिक सिमरन किराए पर अपने कुछ साथियों के साथ गुड़गाँव में रह रही थी । पुलिस ने बॉडी का पोस्ट मोटम कर शव को उनके परिवार को सुपुर्द कर दिया है । जानकारी के मुताबिक सिमरन एक फ्री लांस रेडियो जाकी थी जो पिछले कुछ समाए से गुड़गाँव में रह रही थी ।
जानकारी के मुताबिक सिमरन की उम्र 26 वर्ष थी और अपने साथियों के साथ गुड़गाँव के सेक्टर 47 कोठी नंबर 8 में अपने साथियों के साथ किराए पर रहती थी । मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा जानकारी हासिल करने पर ये पता चल की देर रात बुड़वार को 9 :30 बजे उन्हे इस बात की सोचना उनके साथी ने ही दी । जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन लेते हुए मामले की जांच की और पाया की उन्होंने आत्महत्या की है ।
सिमरन के जिस साथी ने ये जानकारी पुलिस को दी वो उसके साथ ही इरे पर रहता था, उसने बताया की सिमरन ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और दरवाजा नहीं खोल रही जिसके बाद पुलिस तुरंत मुके पर पहुंची और देखा की सिमरन का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है । शव को मोर्चारी पहुंचाया गया और फिर पोस्ट मोटम कर शव को परिवार वालों को सौंप दिया ।