देश रोजाना, हथीन। हथीन पलवल स्टेट हाई वे पर सोमवार की रात्रि को अज्ञात कार सवार बदमाशों ने एक कार ,मोबाइल एवं पांच हजार रुपये की नकदी लूट ली। घटना ममोलाका एवं भंगुरी गांव के मध्य की है। हथीन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि छांयसा गांव निवासी इसुफ ने शिकायत दी है कि वह और उसका साथी अब्दुल अजीज अपनी कार में सवार होकर रिश्तेदारी में ममोलाका गांव जा रहे थे। रात्रि के साढ़े दस बजे वे जब ममोलाका एवं भंगुरी गांव के मध्य पहुंचे तभी दिल्ली के रजिस्ट्रेशन वाली एक कार आई। जिसमें पांच छह लोग सवार थे। इन लोगों ने उनकी कार का रास्ता रोककर कर रुकवाया।गाड़ी रोकते ही एक युवक ने इसुफ की कनपटी पर कट्टा लगा दिया और उसको गाड़ी से बाहर खींच लिया। आरोप है लूटेरों ने उसकी जेब से मोबाइल एवं पांच हजार रुपए लूट लिए। इसका उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने गाड़ी से उतारकर कर मारपीट की। बदमाशों ने दोनों पीड़ितों को धमकी दी। दोनों पीड़ित भयभीत हो गए।बदमाश कार ,मोबाइल एवं पांच हजार रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए।बदमाशों ने पीड़ितों को धमकी दी कि यदि किसी को शिकायत दी तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।