Sunday, December 22, 2024
21.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTRohan Bopanna Australian Open: ग्रैंडस्लैम से एक जीत दूर बोपन्ना

Rohan Bopanna Australian Open: ग्रैंडस्लैम से एक जीत दूर बोपन्ना

Google News
Google News

- Advertisement -

रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) इतिहास रचने की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। बोपन्ना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम करने से महज एक जीत दूर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने थॉमस माचाक और झांग झिंझेन की जोड़ी को सेमीफाइनल में हराया है।

दो घंटे तक चला शानदार मुकाबला

करीब दो घंटे तक चले मैच में सुपर टाइ ब्रेकर्स में बोपन्ना (Rohan Bopanna) का अनुभव काम आया। झांग विश्व रैंकिंग में 54वें और माचाक 75वें स्थान पर हैं। दोनों एकल रैंकिंग में शीर्ष 100 में होने के साथ बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। मैच के दौरान उन्होंने बोपन्ना और एबडेन को कड़ी चुनौती दी।

युगल रैंकिंग में टॉप पर रोहन बोपन्ना

बोपन्ना (Rohan Bopanna) एक दिन पहले ही विश्व युगल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं। उन्होंने मैच में दमदार सर्विस और स्ट्रोक्स का प्रदर्शन किया। वह 2013 और 2023 में अमेरिकी ओपन फाइनल में पहुंचे हैं। लेकिन ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीत सके। अब 43 वर्ष की उम्र में वह अपना यह सपना पूरा करने से एक जीत दूर हैं।

मैच के बारे में बोपन्ना ने कहा कि सर्किट पर हमने कई सुपर टाइब्रेकर खेले हें। हमारे प्रतिद्वंद्वियों का रिटर्न बेहतरीन था जिससे हमें सर्विस मजबूत रखनी थी। एबडेन के साथ मेरा तालमेल अच्छा रहा है। इस उम्र में भी सफलता के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ पर्दे के पीछे काफी तैयारियां चलती रहती हैं। मेरे साथ एक बड़ी टीम है। मैंने अपना फोकस बनाये रखा और फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया है। मैं सिर्फ योग करता हूं और मुझे लगता है कि मानसिक मजबूती से मदद मिली है।’’

एबडेन ने कहा कि घरेलू दर्शकों के सामने जीतना खास है। उन्होंने कहा,‘‘ मैं बहुत खुश हूं। घरेलू दर्शकों के सामने जीतना खास रहा। प्रतिद्वंद्वी काफी खतरनाक थे। युगल विशेषज्ञों का सामना एकल विशेषज्ञों से था और दर्शकों को मजा आया होगा। हम काफी मेहनत कर रहे हैं और अब एक मैच बाकी है।’’

फिर दिखी बोपन्ना की खेल भावना

मैच के दौरान शॉट खेलते रोहन बोपन्ना।

पहले दो सेट में बराबरी के बाद तीसरे सेट के पहले गेम में बोपन्ना और एबडेन 0-30 से पीछे थे, लेकिन बोपन्ना ने अपनी दमदार सर्विस बरकरार रखी। झांग और माचाक के बीच से क्रॉसकोर्ट पर उनका शानदार विनर देखने लायक था। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़कर बढ़त बना ली। बोपन्ना की खेल भावना एक बार फिर देखने को मिली जब सातवें गेम में उन्होंने नेट छूने के बाद खुद बताया कि एक अंक गंवा दिया है। बोपन्ना फिर 15-30 से पीछे हो गए और झांग ने क्रॉसकोर्ट पर फोरहैंड विनर लगाया जिससे बोपन्ना को दो ब्रेक प्वाइंट का सामना करना पड़ा। उनका बैकहैंड शॉट बाहर चला गया जिससे विरोधी टीम ने वापसी की।

ऐस के साथ बोपन्ना ने खत्म किया मैच

अगले गेम में बोपन्ना और एबडेन को तीन मैच प्वाइंट मिले जो उन्होंने बचाए। चीनी खिलाड़ियों ने हालांकि वापसी करते हुए एक समय स्कोर 5-5 कर लिया। 11वें गेम में करीबी मुकाबले के बाद एबडेन ने सर्विस बरकरार रखते हुए 6-5 की बढ़त दिलाई, जिसके बाद एक और ब्रेक प्वाइंट से वे मैच जीत जाते लेकिन तीसरा सेट टाई रहने पर सुपर टाइब्रेकर हुआ। सुपर टाइब्रेकर में एबडेन ने रिटर्न विनर लगाकर बढ़त बनाई और बोपन्ना ने झांग के रिटर्न पर जबर्दस्त वॉली विनर लगाकर स्कोर 7-5 कर दिया। बोपन्ना ने ऐस के साथ मैच खत्म किया।

खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

आंबेडकर के मान-अपमान की नहीं, दलित वोट बैंक की चिंता

सुमित कुमारपिछले सप्ताह राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस और विपक्षी दल...

यूनान का सनकी दार्शनिक डायोजनीज

बोधिवृक्षअशोक मिश्रअपनी मस्ती और सनक के लिए मशहूर डायोजनीज का जन्म 404 ईसा पूर्व यूनान में हुआ था। वह यूनान में निंदकवादी दर्शन के...

नौकरी नहीं है तो क्या, पांच किलो अनाज तो मिलता है

संजय मग्गूहमारे देश की अर्थव्यवस्था में मांग लगातार घट रही है। मांग में गिरावट का कारण लोगों की जेब में पैसे का न होना...

Recent Comments