दो महीने के अंतराल के बाद कोटा के छात्रों के लिए एक बार फिर से रूटीन टेस्ट (Routine test) शुरू होने जा रहें हैं। इसके लिए प्रशासन की तरफ से गाइडलाइन्स जारी करते हुए बदलाव किया गया है आइए विस्तार से समझते हैं नए नियम –
पिछले कुछ दिनों से आत्महत्या का अड्डा बनने वाले कोचिंग संस्थान कोटा में शांति पसरी हुई थी एक के बाद एक छात्रों के सुसाइड मामलों ने पुरे देश को सहमा कर रख दिया। परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन के द्वारा कोचिंग संस्थानों की टेस्ट परीक्षा पर 2 महीने के लिए रोक लगा दी गई थी लेकिन अब जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों के समय-समय पर लिए जाने वाले टेस्ट परीक्षा को फिर से शुरू किया जा रहा है।
मंगलवार को जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने इस बात की जानकारी देते हुए टेस्ट से रोक हटाने के आदेश जारी किए है। इसके अलावा अब संस्थान की तरफ से जो टेस्ट लिए जाएंगे, उन्हें जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक लिया जाएगा। प्रशासन की तरफ से 6 बिंदु की गाइडलाइन्स जारी की गई है जिसके मुताबिक किसी भी स्टूडेंट को इन असेसमेंट टेस्ट में शामिल होने के लिए फोर्स नहीं किया जाएगा। साथ ही अब रिजल्ट में रैंक प्रणाली को भी बंद किया जा सकता है।
जान लीजिए जारी 6 गाइडलाइन्स
1 – कोचिंग संस्थानों में अगर रेगुलर क्लास दी जा रही है तो 21 दिनों में टेस्ट लिए जाएंगे वरना कोर्स पूरा होने पर 7 दिन में लिया जाएगा।
2 – टेस्ट के अगले दिन छुट्टी रखी जाएगी।
3 – कोचिंग संस्थानों के द्वारा लिए जानें वाले इन टेस्ट को देना या ना देना स्टूडेंट पर निर्भर करेगा, किसी भी स्टूडेंट को टेस्ट देने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। यह पूरी तरफ उन पर निर्भर किया जाएगा।
4 – टेस्ट लेने के बाद काउंसलिंग सेशन Counseling session करना जरूरी होगा जो बच्चे एवरेज से नीचे कैटेगरी के होंगे उनके लिए स्पेशल सेशन चलाया जाएगा।
5 – तीन दिन बाद टेस्ट के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।
6 – सबसे बड़ी बात इन टेस्ट के रिजल्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा और इसे हर स्टूडेंट और पेरेंट्स को पर्सनली भेजा जाएगा। रिजल्ट में छात्रों के रैंक सिस्टम को भी बंद कर दिया गया है।