Saturday, February 22, 2025
20.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeDelhiRRTS corridor:प्रधानमंत्री मोदी ने नमो कॉरिडोर का उद्घाटन किया

RRTS corridor:प्रधानमंत्री मोदी ने नमो कॉरिडोर का उद्घाटन किया

Google News
Google News

- Advertisement -

प्रधानमंत्री (RRTS corridor:)नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के 13 किलोमीटर लंबे साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर खंड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर किया और बच्चों व अन्य यात्रियों से बातचीत की।

आरआरटीएस(RRTS corridor:) के दिल्ली खंड के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली को पहली बार नमो भारत ट्रांसपोर्ट नेटवर्क का हिस्सा बनाया गया है। न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक के 55 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में 11 स्टेशन हैं। यात्रियों के लिए इसका संचालन रविवार शाम 5 बजे से शुरू हो गया, और हर 15 मिनट में ट्रेन उपलब्ध होगी।स्टैंडर्ड कोच में न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण स्टेशन तक का किराया 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये निर्धारित किया गया है। यह ट्रेन यात्रा को तीव्र, आरामदायक और विश्वसनीय बनाने के उद्देश्य से बनाई गई है।

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ (RRTS corridor:)नमो भारत कॉरिडोर के इस हिस्से के निर्माण की लागत करीब 4,600 करोड़ रुपये है। इस परियोजना से दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा में न केवल समय की बचत होगी बल्कि लाखों यात्रियों को बेहतर सुरक्षा और सुविधा का अनुभव भी मिलेगा।प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 20 अक्टूबर को साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर के प्राथमिकता खंड का उद्घाटन किया था। अब नए खंड के जुड़ने से दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस का नेटवर्क और अधिक प्रभावी हो गया है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments